बेक्ड समोसा : स्पाइसी चीज की जब होती है बात, तो अपनी जुबान को दीजिए इस डिश का साथ #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 21 Oct 2024 4:19:01

बेक्ड समोसा : स्पाइसी चीज की जब होती है बात, तो अपनी जुबान को दीजिए इस डिश का साथ #Recipe

समोसे का नाम सुनते ही कई लोगों की बांछें खिल जाती हैं। यह इतनी लोकप्रिय डिश है कि हर किसी की जुबान पर इसका स्वाद चढ़ जाता है। इसने पूरे भारत में अपनी खास जगह बना ली है। भले ही कितनी भी नई चटपटी चीजें आ गईं, लेकिन समोसे को लेकर दीवानगी में आज भी कोई कमी नहीं हुई है। फिलहाल हम आपको बिना तले समोसे यानी बेक्ड समोसे की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह आम समोसे की तुलना में कहीं कम नहीं रहते। घर पर आपकी कोई स्पाइसी डिश खाने की तलब हो रही है, तो इसके साथ नाता जोड़ कर देखें। इसमें ऐसी बात है कि यह सभी फैमिली मेंबर्स का दिल आसानी से जीत लेगी।

baked samosa,baked samosa spicy dish,baked samosa home,baked samosa without oil,baked samosa ingredients,baked samosa recipe,baked samosa party,baked samosa delicious,baked samosa tasty

सामग्री (Ingredients)

3 कप मैदा
नमक
आधा टी स्पून बेकिंग पाउडर
तेल या घी
1 चम्मच जीरा पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
5 उबले आलू
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच अमचूर पाउडर
1/4 चम्मच गरम मसाला
3 बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटी हरे धनिया की पत्तियां
आधा कप मटर
नींबू का रस

baked samosa,baked samosa spicy dish,baked samosa home,baked samosa without oil,baked samosa ingredients,baked samosa recipe,baked samosa party,baked samosa delicious,baked samosa tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आटा गूंथने वाले बर्तन में मैदा लेकर उसमें बेकिंग पाउडर, नमक और आधा कप पानी डालें और सख्त मैदा गूंथ लें।
- इसके बाद इस मैदा को आधे घंटे सेट होने दें और तब तक समोसे की स्टफिंग बनाने को एक पैन गरम होने के लिए गैस पर रख दें और उसमें एक चम्मच तेल डालें।
- इस तेल में बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर डालें और भून लें। अब इसमें मटर डालें और धीमी आंच पर भून लें। इस मिश्रण में उबले आलू मैश कर दें।
- फिर 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच अमचूर, नमक, बारीक कटा हुआ हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें।
- इसके बाद समोसे की इस फिलिंग को 6-7 मिनट तक अच्छे से भून लें। अब सेट हुए आटे की लोई बना लें और उससे समोसे के लिए शीट बनाएं।
- इस बात का ध्यान रखें कि यह न ज्यादा पतली हो न ही ज्यादा मोटी। अब इस बेली हुई शीट को 2 बराबर हिस्सों में काट लें।
- इसके बाद एक शीट उठाएं और उसकी कटी हुई तरफ के किनारों को मैदा और पानी के घोल से जोड़ लें। दोनों हिस्सों को मिलाने के बाद तिकोने समोसे का आकार दिखेगा।
- अब इसमें स्टफिंग भरें और ऊपर से भी मैदा-पानी का घोल किनारों पर लगाएं और दबा दें। ध्यान रहे कि किनारों को अच्छे से चिपकाना होगा।
- फिर एक प्लेट लें, जो कुकर के अंदर आ जाए। उस पर समोसे घी से ग्रीस करने के बाद रख दें। अब कुकर की सीटी और गैस किट निकाल दें और उसमें नमक डाल गरम कर लें।
- अब कुकर के अंदर एक स्टैंड रख दें और उस पर वो प्लेट रखें जिस पर ग्रीस किए हुए समोसे रखे हैं।
- समोसे वाली प्लेट अंदर रखने के बाद कुकर का ढक्कन बंद कर दें और 30 मिनट के लिए समोसे बेक करें। इसे हरे धनिए की चटनी के साथ परोसें।

ये भी पढ़े :

# गंदेरबल आतंकी हमले के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा

# इस आतंकी संगठन ने ली जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की जिम्मेदारी, लश्कर फ्रंट का है अंग, 7 मरे, 5 घायल

# 2 News : 11.96 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप पर रेमो ने शेयर की पोस्ट, ‘वनवास’ फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

# जानें कहां से खरीदें 38,000 रुपये की छूट के साथ Google Pixel 8, कंपनी दे रही है आखिरी मौका

# जिगरा की असफलता के लिए वासन बाला ने स्वयं को माना जिम्मेदार, कहा कहीं तो गलती हुई है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com