केसर साबूदाना खीर : इस शानदार मिठाई के साथ हो जाएंगे आपके वारे-न्यारे, खुश होंगे सब #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 06 Nov 2024 5:06:21

केसर साबूदाना खीर : इस शानदार मिठाई के साथ हो जाएंगे आपके वारे-न्यारे, खुश होंगे सब #Recipe

आम तौर पर व्रत में साबूदाने का सेवन किया जाता है। हालांकि आम दिन या किसी भी अवसर पर इनकी कई मजेदार रेसिपी का लुत्फ उठाया जा सकता है। साबूदाने से कई तरह की डिश बनाई जा सकती है, जिसमें से एक है इसकी खीर। मीठे में लोग इसका स्वाद पसंद करते हैं। अगर इसे केसर के साथ बनाया जाए तो मजा दोगुना हो जाता है। इस शानदार स्वादिष्ट डिश को खाने से किसी हाल में नहीं चूकें। इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करें और अबकी बार जब भी आपकी घर में बनी कोई मीठी चीज खाने की इच्छा करे तो इस रेसिपी पर भरोसा करें। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि से इसे आसानी से तैयार कर पाएंगे।

kesar sabudana kheer,kesar sabudana kheer tasty,kesar sabudana kheer delicious,kesar sabudana kheer sweet dish,kesar sabudana kheer special occasion,kesar sabudana kheer vrat,kesar sabudana kheer ingredients,kesar sabudana kheer recipe

सामग्री (Ingredients)

साबूदाना - ½ कप (100 ग्राम)
दूध - 1 लीटर
चीनी - ⅓ कप (75 ग्राम)
काजू - 10-12
बादाम - 10-12
किशमिश - 2 छोटी चम्मच
केसर के धागे - 7-8
इलायची - 5-6
पिस्ते - 15-20

kesar sabudana kheer,kesar sabudana kheer tasty,kesar sabudana kheer delicious,kesar sabudana kheer sweet dish,kesar sabudana kheer special occasion,kesar sabudana kheer vrat,kesar sabudana kheer ingredients,kesar sabudana kheer recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले साबूदाना को 3-4 बार पानी से धो लें ताकि इसका स्टार्च निकल जाए। इसके बाद साबूदाने को 1 बाउल पानी में भिगोकर रख दें।
- तय समय बाद साबूदाने का पानी अलग कर दें। इसके अलावा केसर के धागों को एक कटोरी दूध में भिगोकर रख दें। बादाम व पिस्ता को भी पतली-पतली स्लाइस में काट लें।
- अब गैस पर कड़ाही रखें और इसमें दूध डालकर गरम करना शुरू करें। जब दूध में उबाल आ जाए तो इसमें साबूदाना डालकर मिक्स कर लें।
- अब दूध को तेज आंच पर लगातार चलाएं जब तक इसमें उबाल ना आ जाए। गैस की फ्लेम को धीमा करें और खीर पकने दें।
- धीरे-धीरे साबूदाने ट्रांसपेरेंट नजर आएंगे। इस दौरान इसमें चीनी, इलायची पाउडर, किशमिश, बादाम, काजू और पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- लो फ्लेम पर खीर को पकने दें। जब आपको लगे की खीर बनने वाली है तब इसमें केसर के साथ भिगोया हुआ दूध डालकर मिक्स कर दें।

ये भी पढ़े :

# पनीर कुलचा : हो रहा है कुछ अलग खाने-खिलाने का मूड, तो इससे बेहतर चीज क्या होगी #Recipe

# नए लीक में सामने आए Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन, हो सकता है 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

# दिसम्बर में BIS सर्टिफिकेशन के बाद भारत में लॉन्च होंगे Vivo X200, X200 Pro

# साइबर अपराध पर नकेल कस रही है सरकार, प्रतिदिन 1.35 करोड़ फर्जी कॉल ब्लॉक

# BSNL ने लद्दाख में 20 नए टावर लगाए, सुदूर क्षेत्रों में 4G कनेक्टिविटी पहुंचाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com