केसर हल्दी वाला दूध : इसे पीने से बढ़ती है इम्यूनिटी, सर्दियों के लिए बना लें अपना दोस्त #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 06 Dec 2024 5:03:23

केसर हल्दी वाला दूध : इसे पीने से बढ़ती है इम्यूनिटी, सर्दियों के लिए बना लें अपना दोस्त #Recipe

सर्दियों में शरीर में गर्माहट बरकरार रखने के लिए केसर हल्दी वाला दूध एक बेहतरीन ड्रिंक है। यह शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने में भी मदद करता है। यूं तो यह बाजार में भी मिल जाएगा, लेकिन उसकी शुद्धता पर संशय रहता है। ऐसे में आप घर पर ही यह दूध आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह गुणों से भरपूर होने के साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है। एक बार पीने के बाद लगता है कि इसका जायका किसी और से कम नहीं है। इसे बनाना भी काफी आसान है। बच्चे हों या बूढ़े सभी के लिए यह काफी लाभकारी होता है। इसके सेवन से निश्चित तौर पर हमें स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

kesar haldi milk,kesar haldi milk winter,kesar haldi milk healthy,kesar haldi milk tasty,kesar haldi milk immunity,kesar haldi milk drink,kesar haldi milk ingredients,kesar haldi milk recipe

सामग्री (Ingredients)

दूध – 2 ग्लास
हल्दी – 1/2 टी स्पून
केसर धागे – 8-10
बादाम कतरन – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
पिसी सौंठ – 1/2 टी स्पून

kesar haldi milk,kesar haldi milk winter,kesar haldi milk healthy,kesar haldi milk tasty,kesar haldi milk immunity,kesar haldi milk drink,kesar haldi milk ingredients,kesar haldi milk recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में 2 ग्लास दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- 3-4 मिनट बाद दूध गरम होकर उसमें उबाल आना शुरू हो जाएगा।
- जब दूध में उबाल आना शुरू हो जाए तो उसमें हल्दी पाउडर, केसर के धागे और सौंठ पाउडर डालकर एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से घोल दें।
- अब दूध को 1-2 मिनट तक उबालने के बाद उसमें स्वादानुसार चीनी डाल दें।
- इसके बाद गैस की फ्लेम को धीमी कर दें और दूध को कम से कम 5 मिनट तक और पकने दें।
- इसके बाद गैस बंद कर दें। तैयार है केसर हल्दी वाला दूध।
- इसे सर्विग ग्लास में डालें और ऊपर से बादाम कतरन से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# टमाटर पुलाव : घर पर अचानक आ जाए कोई मेहमान तो इस स्पेशल डिश के साथ कर सकते हैं स्वागत #Recipe

# पैट कमिंस का क्रिकेट में फुटबॉल प्रदर्शन, चौका रोकने में हुए सफल, देखें वीडियो

# AUS vs IND: मिशेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से किया धमाल, 350 खिलाड़ियों के क्लब में शामिल

# अभिषेक मनु सिंघवी की संसदीय सीट के नीचे से 50,000 रुपये बरामद, जांच के आदेश

# Oneplus 13 लॉन्च: वनप्लस ने किया ग्रीन-लाइन समस्या का समाधान, सभी फोन पर मुफ्त आजीवन वारंटी की पेशकश

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com