कसार लड्डू : हो जाते हैं फटाफट तैयार, सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में होते हैं मददगार #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 23 Dec 2024 5:02:24

कसार लड्डू : हो जाते हैं फटाफट तैयार, सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में होते हैं मददगार #Recipe

चावल से कई तरह की डिश तैयार की जाती है। किसी को चावल से बनने वाली नमकीन तो किसी को मीठी डिश पसंद आती है। आज हम मीठे के शौकीनों के लिए कसार लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं। हमारा मानना है कि यह मिठाई निश्चित तौर पर घर के सभी सदस्यों को पसंद आएगी। इसके अलावा आप मेहमानों को भी इसके स्वाद से रूबरू करा सकते हैं। इसके लजीज टेस्ट से सबका दिल जीता जा सकता है और खूब तारीफें पाई जा सकती हैं। वैसे तो यह मिठाई छठ पूजा के समय प्रसाद के रूप में तैयार की जाती है, लेकिन आप इसे कभी भी बना सकते हैं। खास बात ये है कि ये सर्दी-जुकाम में भी बहुत लाभदायक होते हैं। इनसे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इन्हें बनाना आसान है और समय भी ज्यादा नहीं लगता।

kasar laddu,kasar laddu ingredients,kasar laddu recipe,kasar laddu sweet dish,kasar laddu immunity,kasar laddu tasty,kasar laddu healthy,kasar laddu guest

सामग्री (Ingredients)

पिसा हुआ चावल - 1 किलो
गुड़ का पाउडर - 500 ग्राम
घी - 1/2 किलो
सौंफ - 1/2 कप

kasar laddu,kasar laddu ingredients,kasar laddu recipe,kasar laddu sweet dish,kasar laddu immunity,kasar laddu tasty,kasar laddu healthy,kasar laddu guest

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक गहरे तले वाला बर्तन लें और उसमें दरदरा पीसा हुआ चावल डाल दें।
- अब इन चावलों में सौंफ और घी को डाल दें।
- इसके बाद गुड़ लें और उसे अच्छी तरह से कूटकर पीस लें कि वह पाउडर जैसा हो जाए।
- उसके बाद उसे भी इस मिश्रण में मिला दें।
- अब इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद इन मिश्रण को अपने हाथ में लेकर दबाते हुए छोटी-छोटी गोल बॉल्स बना लें।
- तैयार हैं चावल के लड्डू। ये काफी दिनों तक स्टोर किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इंस्टाग्राम पोस्ट से अटकलें हुई तेज, क्या अजय देवगन ने साइन की है सुपर हीरो नाम की फिल्म?

# तंदूरी ढोकला : इस गुजराती डिश के स्वाद में खो जाता है हर कोई, पचाने में नहीं आता जोर #Recipe

# गुजरात के कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, जनहानि की कोई खबर नहीं

# जापानी वाहन निर्माता कम्पनी होंडा और निसान का हुआ विलय, प्रबन्धन का नेतृत्व करेगी Honda

# हरियाणा: होटल पार्किंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, एक का रहा आपराधिक रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com