काजू केसर कतली : खास अवसर पर मेहमानों से पाना चाहते हैं तारीफ तो बनाकर खिला दें यह मिठाई #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 04 Dec 2024 5:11:20

काजू केसर कतली : खास अवसर पर मेहमानों से पाना चाहते हैं तारीफ तो बनाकर खिला दें यह मिठाई #Recipe

मीठे में कई चीजें होती हैं, जो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल होती हैं। इनके लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक मिठाई है काजू की कतली। इसका स्वाद सबसे हटकर होता है और यह खास अवसरों को और खास बना देती है। आज हम आपको इसी से मिलती-जुलती स्वीट डिश काजू केसर कतली की रेसिपी बताएंगे। यह खाने में बेमिसाल होती है और जो भी इसे एक बार खा लेता है उसे हमेशा इसका जायका याद रहता है। इस तारीफ ए काबिल मिठाई को आप मेहमानों के सामने परोस कर खूब वाहवाही लूट सकते हैं। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो कर इसे आसानी से तैयार कर पाएंगे।

kaju kesar katli,kaju kesar katli sweet dish,kaju kesar katli favorite,kaju kesar katli ingredients,kaju kesar katli recipe,kaju kesar katli party,kaju kesar katli festival,kaju kesar katli guest

सामग्री (Ingredients)

1 कप चीनी
1/4 कप पानी
चांदी का वर्क
1 1/2 कप पिसा हुआ काजू
2 रेशा केसर

kaju kesar katli,kaju kesar katli sweet dish,kaju kesar katli favorite,kaju kesar katli ingredients,kaju kesar katli recipe,kaju kesar katli party,kaju kesar katli festival,kaju kesar katli guest

विधि (Recipe)

- सबसे पहले केसर को रातभर दूध में भिगो दें। फिर काजू को बारीक पीसकर पाउडर बना लें और एक तरफ रख दें।
- एक पैन में थोड़ा पानी लें और उसमें चीनी डालें। इसे तब तक मिलाएं जब तक ये पूरी तरह से घुल न जाएं। इसे उबाल लें।
- एक बार जब चाशनी एक तार की स्थिरता प्राप्त कर ले तो इसमें कुटी हुई केसर मिलाएं।
- इसमें काजू का पाउडर भी मिला लें और इसे तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न होने लगे।
- जब मिश्रण पक जाए तो आंच बंद कर दें। पके हुए मिश्रण को एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।
- मिश्रण ठंडा होने पर इसे अच्छे से गूंथ लें और दो बटर पेपर के बीच गोल आकार में रोल कर लें। अंत में मनचाहे आकार में काटें और परोसें।

ये भी पढ़े :

# आंवले की चटनी : जीभ को भाता है इसका तीखापन और खट्टापन, सेहत के लिए भी है फायदेमंद #Recipe

# शुक्रवार को OTT पर देखने को मिलेंगी जिगरा सहित कुछ नई फिल्में, पुष्पा 2 को पीछे छोड़ना मुश्किल

# हे भगवान, लोग क्या-क्या कर रहे हैं..., शख्स की हरकत देख हिल जाएगा आपका दिमाग; वायरल वीडियो

# भागम भाग 2 का हिस्सा बनने पर बोले गोविंदा, किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया

# 2 News : BB 18 में बड़ी बहन नम्रता को याद कर रो पड़ीं शिल्पा, नेटफ्लिक्स ने जारी किया ‘द रोशंस’ का पोस्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com