काबुली चना पुलाव : घर आ जाए अचानक कोई मेहमान तो परोस सकते हैं यह शानदार डिश #Recipe

By: RajeshM Fri, 20 Sept 2024 4:21:50

काबुली चना पुलाव : घर आ जाए अचानक कोई मेहमान तो परोस सकते हैं यह शानदार डिश #Recipe

हमारे देश में रोटी और पुलाव दोनों ही खाने की महत्वपूर्ण चीजें हैं। पार्टी या फंक्शन में पुलाव जरूर बनाया जाता है। वैसे तो पुलाव की कई वैराइटी मशहूर हैं लेकिन काबुली चना पुलाव की बात ही कुछ और है। यह काफी लोगों की पसंद है। आज हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं। लंच हो या डिनर यह दोनों के लिए शानदार ऑप्शन है। आपके घर अचानक मेहमान आ जाए तो उसे भी यह लजीज डिश परोस सकते हैं। हल्के मसालों से तैयार डिश पाचन में भी हल्की होती है। आप अगर इस रेसिपी को घर पर ट्राई करना चाहते हैं तो हमारी बताई विधि का पालन करें। इससे जरा भी जोर नहीं आएगा।

kabuli chana pulao,kabuli chana pulao guest,kabuli chana pulao home,kabuli chana pulao delicious,kabuli chana pulao tasty,kabuli chana pulao party,kabuli chana pulao ingredients,kabuli chana pulao recipe

सामग्री (Ingredients)

चावल – 1 कप
काबुली चने – 1/2 कप
अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
दालचीनी – 1 टुकड़ा
बड़ी इलायची – 2-3
लौंग – 3-4
हरी मिर्च – 2
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
काली मिर्च – 8-10
हल्दी – 1/4 टी स्पून
नींबू – 1
देसी घी/तेल – 3-4 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

kabuli chana pulao,kabuli chana pulao guest,kabuli chana pulao home,kabuli chana pulao delicious,kabuli chana pulao tasty,kabuli chana pulao party,kabuli chana pulao ingredients,kabuli chana pulao recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले काबुली चने लेकर उन्हें साफ करें और पानी में 6-7 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। चावल को पानी में आधा घंटे के लिए भिगोएं।
- अब सारे साबुत मसाले बड़ी इलायची, दालचीनी, लौंग और काली मिर्च को दरदरा कूट लें और इस मसाले को एक छोटी कटोरी में अलग रख दें।
- अब एक कड़ाही में घी/तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब घी/तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और दरदरे कुटे मसाले डालकर कुछ सैकंड तक भूनें।
- इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक पेस्ट को डालकर हल्का भून लें। इन मसालों में भिगोए हुए काबुली चने और चावल डालकर मिक्स करें।
- चावल और चने को 2 मिनट तक चलाते हुए भूनें। अब गैस बंद कर दें और माइक्रोवेव के पकाने वाले बाउल में भुने हुए मसाले वाले चने और चावल निकालें और चावल की मात्रा से दोगुना पानी इसमें डाल दें।
- इसके बाद बाउल में हल्दी, नींबू रस और नमक डालें और बाउल का ढक्कन लगाकर माइक्रोवेव में 10-12 मिनट का वक्त सैट कर रख दें।
- तय समय के बाद बाउल निकाल लें। काबुली चना पुलाव तैयार है। इसे हरा धनिया डालकर सर्व करें।
- आपके पास अगर माइक्रोवेव नहीं है तो पूरी प्रक्रिया कुकर की सहायता से भी कर सकते हैं। कुकर में 4-5 सीटियों के बाद काबुली चना पुलाव तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# जवान को पीछे नहीं छोड़ पाई स्त्री 2, 640 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचने में लगेगा वक्त, तब मनाएंगे जश्न

# 2 News : विज्ञापन में इस एक्ट्रेस को सुपरस्टार ने गलत तरीके से लगाया गले, चंकी-आदित्य-सुनील ने बदला धर्म!

# 2 News : शादी के बाद पहली बार साथ दिखे अदिति-सिद्धार्थ, ऋषभ के साथ लिंकअप वाली खबरों पर ऐसा बोलीं उर्वशी

# ‘एनिमल’ फेम तृप्ति के माता-पिता से कहते थे लोग, एक्टिंग में भेजने से बिगड़ जाएगी बेटी, कोई नहीं करेगा शादी

# 2 News : अमिताभ ने इस बात के लिए मांगी फैंस से माफी, इस एक्ट्रेस ने अपने बेटे के लिए शाहरुख से मांगी मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com