घर पर बनी कस्टर्ड आइसक्रीम देती है सबको मात, इसका स्वाद सबको कर देता है सम्मोहित #Recipe

By: RajeshM Tue, 03 Oct 2023 4:18:54

घर पर बनी कस्टर्ड आइसक्रीम देती है सबको मात, इसका स्वाद सबको कर देता है सम्मोहित #Recipe

मौजूदा दौर में खाने की अधिकतर चीजें अब 12 महीने उपलब्ध रहती हैं। कह सकते हैं कि अब किसी चीज का कोई खास मौसम नहीं रहा और वह सदाबहार हो गई है। ठंडी-ठंडी मीठी-मीठी आइसक्रीम भी इसी कैटेगरी में आती है। तब ही तो इसका जबरदस्त मार्केट हो गया है। स्वाद के दीवाने इसके मामले में कोई समझौता नहीं करते। इसके लिए बाजार पर निर्भर रहना भी जरूरी नहीं है। आप जब-तब इसे घर पर बना सकते हैं। आज हम आपको कस्टर्ड पाउडर से बनाई जाने वाली बेहद टेस्टी आइसक्रीम की रेसिपी बताएंगे। आप इसे ट्राई करके जरूर देखिएगा। इसका बेमिसाल लजीज जायका आपका दिल जीतने में कामयाब रहेगा।

custard ice cream,custard ice cream ingredients,custard ice cream recipe,custard ice cream homemade,custard ice cream delicious,custard ice cream evergreen

सामग्री (Ingredients)

2 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर
2 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम
आधा लीटर दूध
आधा कप शक्कर
10 बादाम (लंबाई में कटे हुए)
10 काजू (कटे हुए)
थोड़े-से किशमिश
आधा टी स्पून इलायची पाउडर
गार्निशिंग के लिए थोड़ी-सी टूटी-फ्रूटी

custard ice cream,custard ice cream ingredients,custard ice cream recipe,custard ice cream homemade,custard ice cream delicious,custard ice cream evergreen

विधि (Recipe)

- दो टेबल स्पून ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर को घोल लें।
- पैन में दूध गरम करें।
- उबाल आने पर आंच धीमी कर दें।
- कस्टर्ड का घोल मिलाएं और 2 मिनट तक पकाएं।
- शक्कर मिलाकर लगातार चलाते रहें।
- गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें।
- इलायची पाउडर, फ्रेश क्रीम और थोड़े-से काजू-बादाम मिलाएं।
- पूरी तरह से ठंडा होने पर कस्टर्ड को एयर टाइट कंटेनर में डालें।
- बचे हुए काजू-बादाम और टूटी-फ्रूटी से गार्निश करके फ्रीजर में 2 घंटे तक रखें।
- कंटेनर निकालकर आइइक्रीम को ब्लेंडर में ब्लेंड करें।

ये भी पढ़े :

# आलू और शिमला मिर्च की सब्जी होती है बेहतरीन, बच्चों को भी लुभाता है इसका जायका #Recipe

# सिद्धार्थ और कैटरीना की फिल्मों की होगी भिड़ंत, इधर-शाहिद और कृति की फिल्म की रिलीज डेट भी हुई घोषित

# जयपुर: 13 किलो सोने के साथ पकड़े गए 6 तस्कर, पिछले महीने पकड़ा था 2 किलो 300 ग्राम सोना

# 2 News : अपनी, सैफ और सोहा की शादी को लेकर बोलीं शर्मिला, इधर-शबाना ने शेयर किया थ्रो-बैक डांस वीडियो

# World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होगा महासंग्राम, आज भारत-नीदरलैंड वार्मअप मैच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com