गुड़ चना लड्डू : स्वाद-सेहत के साथ नहीं करना चाहते समझौता, तो यह स्वीट डिश रहेगी बिल्कुल ठीक #Recipe
By: Rajesh Mathur Thu, 30 Jan 2025 5:22:37
कई लोग ऐसी मिठाई की तलाश में रहते हैं, जो स्वाद और सेहत के बीच एक तालमेल बनाए रखे। ऐसी ही एक मिठाई है गुड़ चना लड्डू। भुने हुए चने के साथ गुड़ को मिलाकर इस मिठाई को बनाया जाता है। दो सामग्री से बनी मिठाई टेस्टी तो होती ही है, साथ ही सेहत के लिए भी लाभदायक मानी जाती है। चने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। गुड़ को हेल्दी कार्ब्स का भंडार माना जाता है। ये दोनों शरीर को आवश्यक पोषण देते हैं। इनके सेवन से पेट देर तक भरे होने का अहसास होता है, जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी के सेवन से बचे रहते हैं। इस शानादर स्वादिष्ट डिश को बनाने में ज्यादा देर नहीं लगती। आप लड्डू बनाने के लिए इलायची पाउडर, देसी नारियल और तिल के बीज भी डाल सकते हैं।
सामग्री (Ingredients)
1 कप भुना हुआ काला चना
1 कप गुड़
विधि (Recipe)
- एक कड़ाही में थोड़ा पानी गरम करें।
- गुड़ को छोटे टुकड़ों में तोड़ें और इसमें डालें।
- आंच को कम रखें और गुड़ के घुलने तक लगातार चलाते रहें।
- जब आप इसमे गाढ़ापन पा लें तब इसमें भुना हुआ चना मिलाएं।
- एक साथ सबको अच्छे से मिला लें।
- मिश्रण को एक कटोरे में डालें और थोड़ा ठंडा होने दें।
- अब मिश्रण से छोटे लड्डू बना लें।
- इन्हें पूरी तरह से ठंडा होने दें। तैयार है गुड़ चना लड्डू।
ये भी पढ़े :
# चैंपियंस ट्रॉफी: अफगानिस्तान ने सांस्कृतिक विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए लाँच की नई जर्सी
# लाल तिपतिया घास के 8 चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ जो आप नहीं जानते होंगे!
# चावल के चिप्स : खास मौकों को यादगार बना देगी यह डिश, जुबान पर चढ़ जाता है इनका टेस्ट #Recipe
# 20,000 रुपये से कम में मिलेगा Oneplus Nord 4, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
# 1 फरवरी से बंद हो सकते हैं आपके UPI लेनदेन, जानिये इसके कारण