गुड़ का चीला में होती है जबरदस्त मिठास, जीभ को इसका जायका जरूर आता है रास #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 07 Oct 2023 4:17:47

गुड़ का चीला में होती है जबरदस्त मिठास, जीभ को इसका जायका जरूर आता है रास #Recipe

कई दफा ऐसे होता है कि किसी की मीठा खाने की खूब इच्छा हो रही होती है, लेकिन घर पर कोई स्वीट डिश उपलब्ध नहीं होती। बाजार जाकर कुछ लाने का भी मन नहीं है। ऐसे में कोई ऐसी चीज पर विचार किया जाता है जो घर में ही रखी चीजों से कम समय में तैयार हो जाए। गुड़ का चीला एक ऐसी ही रेसिपी है जो इन परिस्थितियों में हाउसवाइफ की टेंशन दूर कर सकती है। इसे नाश्ते के रूप में भी काम लिया जा सकता है। जल्द ही सर्दी दस्तक देने वाली है और तब इस स्वीट डिश का मजा भी और बढ़ जाएगा। आईए देखते हैं गुड़ के चीले बनाने में कौन-कौनसी सामग्री काम ली जाती है और इसे कैसे तैयार किया जाता है।

gud ka cheela,gud ka cheela ingredients,gud ka cheela contents,gud ka cheela recipe,gud ka cheela method,gud ka cheela sweet dish,jaggery

सामग्री (Ingredients)

1 कप गेहूं का आटा
1/2 कप गुड़
2 टेबल स्पून तेल
3/4 कप पानी

gud ka cheela,gud ka cheela ingredients,gud ka cheela contents,gud ka cheela recipe,gud ka cheela method,gud ka cheela sweet dish,jaggery

विधि (Recipe)

- गुड़ से चीला बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में गुड़ लें।
- अब उसमें थोड़ा पानी डालकर गुड़ को अच्छी तरह घुलने दें।
- जब गुड़ अच्छी तरह पानी में मिल जाए, तो उस पानी को छन्नी से अच्छी तरह छान लें। चाहे तो गुड़ को गैस पर भी गरम करके पिघला सकते हैं।
- अब एक बर्तन में आटा निकालकर रख लें। आटे में गुड़ वाला पानी डालकर घोल तैयार करें।
- आटे को तब तक मिलाते रहे जब तक उसमें गुठलियां बननी बंद ना हो जाए। 10 मिनट ढककर छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद ढक्कन को हटा दें। यदि घोल गाढ़ा हो गया हो, तो उसमें पानी डालकर उसे हल्का पतला कर सकते हैं।
- तवे को गैस पर रखकर गरम करें। जब तवा हल्का गरम हो जाए, तो उसमें थोड़ा तेल या घी लगाकर उसे चारों तरफ फैला दें।
- अब तवा पर एक बड़े टेबल स्पून की मदद से आटा और गुड़ के घोल को डालकर उसे रोटी के आकार में पतला फैला दें।
- घोल को तवा पर फैलाने के बाद थोड़ा सा तेल किनारे-किनारे डाल दें।
- जब चीला की ऊपरी सतह गहरे रंग की हो जाए, तब उसे पलट दें।
- उसी तरह जब दूसरी परत हल्की भूरी हो जाए, तो उसे तवा से उतारकर एक प्लेट में रख लें। इसी तरह से सारे चीले बनाएं।

ये भी पढ़े :

# Asian Games 2023: वर्षा बाधित मैच में उच्च वरीयता के आधार पर पुरुष क्रिकेट टी-20 में भारत ने जीता गोल्ड

# कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, तय किए जाएंगे मध्यप्रदेश के 80 उम्मीदवार

# इजराइल के 7 शहरों पर हमास का 5 हजार रॉकेट्स से हमला, 30 मरे, 300 घायल

# 2 News : कियारा के साथ जुम्मा-चुम्मा पर थिरके शाहिद, रवि किशन ने सलमान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा

# 2 News : रिलेशनशिप में हैं सूरज पंचोली, जिया सुसाइड केस में हो चुके हैं बरी, ऋचा-अली ने की यह खास घोषणा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com