घूघरा सैंडविच : इसका नाम सुन बच्चों के साथ बड़ों के चेहरों पर भी आ जाती है चमक #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 02 Sept 2024 4:24:30

घूघरा सैंडविच : इसका नाम सुन बच्चों के साथ बड़ों के चेहरों पर भी आ जाती है चमक #Recipe

सैंडविच का नाम सुनते ही बच्चों के साथ बड़ों के चेहरों पर भी चमक आ जाती है। सैंडविच कई तरह से बनाए जा सकते हैं। घूघरा सैंडविच गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है। इसमें पारंपिक वेजिटेबल सैंडविच की तरह सब्जियों का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि प्याज, शिमला मिर्च और अन्य मसालों को मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है। आप भी अगर कोई चटपटी डिश खाने की योजना बना रहे हैं तो इस बार घर पर गुजराती स्टाइल का घूघरा सैंडविच ट्राई कर सकते हैं। इसका स्वाद परिवार के हर सदस्य को पसंद आएगा। इसे बनाना काफी आसान है। ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के लिए यह एक परफेक्ट रेसिपी है, जो झटपट तैयार हो जाती है।

ghughra sandwich,ghughra sandwich ingredients,ghughra sandwich recipe,ghughra sandwich gujarati street food,ghughra sandwich tasty,ghughra sandwich delicious,ghughra sandwich breakfast,ghughra sandwich sancks

सामग्री (Ingredients)

ब्रेड स्लाइस – 6
शिमला मिर्च कटी – 1
प्याज बारीक कटा – 1
हरी मिर्च – 1-2
चीज – जरूरत के मुताबिक
अदरक कटी – 1 इंच टुकड़ा
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
चिली फ्लेक्स – 1/2 टी स्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
मक्खन – 2 टेबल स्पून
हरी चटनी – 2-3 टेबल स्पून
हरी धनिया पत्ती – 3-4 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

ghughra sandwich,ghughra sandwich ingredients,ghughra sandwich recipe,ghughra sandwich gujarati street food,ghughra sandwich tasty,ghughra sandwich delicious,ghughra sandwich breakfast,ghughra sandwich sancks

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज, अदरक और हरी मिर्च को बारीक काट लें। इसके बाद इन्हें एक बड़े बर्तन में डालकर मिक्स कर दें।
- अब इनमें जीरा पाउडर, चाट मसाला, चिली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। फिर हरी धनिया पत्ती और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- सैंडविच के लिए स्टफिंग तैयार हो गई है। अब 2 ब्रेड स्लाइस लें और उनके चारों किनारों को काटकर ऊपर मक्खन लगाएं।
- इसके बाद ब्रेड स्लाइस पर समान रूप से हरी चटनी को फैला दें। अब हर स्लाइस पर तैयार की स्टफिंग रखकर फैला लें। फिर चीज़ की टॉपिंग करें।
- इसके बाद इन्हें एक-दूसरे के ऊपर परत कर रख दें और ऊपर से एक ब्रेड स्लाइस से ढंक दें। ऊपर मक्खन और हरी चटनी लगा दें।
- अब सैंडविचमेकर लेकर उसके दोनों हिस्सों में थोड़ा सा मक्खन लगाएं और उसमें सैंडविच को रखकर बंद कर दें।
- इसके बाद सैंडविच को ग्रिल होने के लिए गैस पर रख दें। सैंडविच को दोनों ओर से सुनहरा होने तक ग्रिल करना है।
- इसके बाद सैंडविच एक प्लेट में निकाल लें और चाकू की मदद से पीस कर लें। तैयार है घूघरा सैंडविच। ऊपर से टमाटर सॉस या चटनी डालकर परोसें।

ये भी पढ़े :

# 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर 18वां दिन: तीसरे वीकेंड में धमाकेदार कमाई, 'बाहुबली 2' को पछाड़ा

# 2 News : सिद्धार्थ ने इस कारण छोड़ दी मूवी ‘मिट्टी’, रिया जेल में थीं तो पैरेंट्स के साथ दोस्त करते थे शराब पार्टी

# कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर एमपी हाईकोर्ट में आज सुनवाई, जानिए क्यों नाराज है सिख समुदाय

# हनी सिंह ने माना गलत आदतों की वजह से हुआ शालिनी से तलाक, तबीयत बिगड़ने पर इन सितारों ने रखा ख्याल

# नव्या ने फैंस के साथ शेयर की गुडन्यूज, IIM अहमदाबाद में लिया एडमिशन, मां सहित इन सेलेब्स ने जताई खुशी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com