लच्छा रबड़ी : बप्पा को मनाने का कर रहे हैं जतन तो भेंट करें यह लाजवाब मिठाई #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 13 Sept 2024 4:58:04

लच्छा रबड़ी : बप्पा को मनाने का कर रहे हैं जतन तो भेंट करें यह लाजवाब मिठाई #Recipe

गणेशजी को मीठा बहुत पसंद होता है। ऐसे में उन्हें अलग-अलग प्रकार की मिठाई का भोग लगाया जा सकता है। इन दिनों 10 दिवसीय गणेशोत्सव जारी है। ऐसे में श्रद्धालुगण गणपति को अलग-अलग प्रसाद लगाकर मनाने का जतन कर रहे हैं। आज हम लेकर आए हैं एक ऐसी ही शानदार मिठाई जो भगवान के साथ उनके भक्तों को भी पसंद आएगी। आप बप्पा को लच्छा रबड़ी भेंट करके देखें। यह काफी अलग स्वाद वाली बेहतरीन स्वीट डिश है। वैसे तो यह उत्तर भारत की एक लोकप्रिय मिठाई है, लेकिन अब पूरे देश में फेमस हो चुकी है। इसे दूध को पकाकर केसर और गुलाब जल का यूज करके बनाया जाता है। यह बनाना बहुत आसान है।

lachha rabri,lachha rabri sweet dish,lachha rabri ingredients,lachha rabri recipe,lachha rabri ganeshji,lachha rabri ganpati,lachha rabri bappa,lachha rabri prasad,lachha rabri bhog

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर फुल क्रीम दूध
1 चुटकी केसर
1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
3 बड़े चम्मच दानेदार चीनी
¼ चम्मच गुलाब जल

lachha rabri,lachha rabri sweet dish,lachha rabri ingredients,lachha rabri recipe,lachha rabri ganeshji,lachha rabri ganpati,lachha rabri bappa,lachha rabri prasad,lachha rabri bhog

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक चौड़े, भारी तले वाले नॉन स्टिक पैन में दूध डालकर उसे मध्यम-तेज आंच पर उबाल लें।
- दूध पैन के तले से न लगे इसके लिए बार-बार दूध को हिलाते रहें। जब दूध में उबाल आ जाए तो आंच को मध्यम करके उसमें केसर के धागे डालकर मिला लें।
- अब दूध को 1-2 मिनट तक (दूध के ऊपर मलाई की एक पतली परत बनने तक) उबलने दें।
- इसके बाद एक स्पैटुला की मदद से मलाई की परत को पैन के किनारे पर ले जाएं।
- बीच-बीच में लगातार पैन के किनारों को खुरचें और किनारे पर जमा दूध को वापस पैन में डालते रहें।
- दूध पैन के तले से न लगे इसके लिए इसे नियमित अंतराल पर खुरचते रहें।
- जब दूध आधे से ज्यादा पक जाए तो पानी में कॉर्नस्टार्च 3 बड़े चम्मच घोलकर पैन में डालकर लगातार हिलाते हुए रबड़ी के गाढ़ा होने तक पकाएं।
- अब चीनी और गुलाब जल डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं। रबड़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसे मिट्टी के बर्तन में डालकर बादाम और पिस्ते की कतरन से सजाएं।
- इसके बाद रबड़ी को कुछ घंटे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें।

ये भी पढ़े :

# पोहा नगेट्स : ब्रेकफास्ट के लिए फटाफट तैयार हो जाती है यह डिश, खाने की बोरियत कर देगी खत्म #Recipe

# 2 News : अजय और काजोल ने युग को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, इलियाना ने पति के जन्मदिन को यूं बनाया खास

# सिपाही भर्ती दौड़ में 12 मौतें: CM हेमंत सोरेन के कुप्रबंधन की खुली पोल, चौतरफा घिरी झारखंड सरकार

# 2 News : दीपिका से मिलने अस्पताल पहुंचे शाहरुख, इस एक्ट्रेस ने 4 बार एग फ्रीज कराने के बाद लिया IVF का सहारा

# झारखंड चुनाव: चम्पाई सोरेन का JMM से Exit मतलब बीजेपी की सत्ता में एंट्री? हेमंत को कैसे पहुंचाएंगे नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com