भुट्टे का कीस : लूटना है बरसात के मौसम का मजा तो मध्यप्रदेश की यह लोकप्रिय डिश करें तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 10 July 2024 4:10:59

भुट्टे का कीस : लूटना है बरसात के मौसम का मजा तो मध्यप्रदेश की यह लोकप्रिय डिश करें तैयार #Recipe

देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इस मौसम में भुट्टे का अलग ही आनंद है। भुट्टे की कई डिश होती हैं, जो लोगों का दिल जीतने में सफल रहती हैं। आज हम आपको मध्यप्रदेश की लोकप्रिय डिश भुट्टे का कीस के बारे में बताएंगे जिसका लाजवाब जायका होता है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। यह काफी हल्की होने से सुपाच्य होती है। कुछ सालों पहले तक यह सीजनल डिश थी और बारिश के मौसम में खाई जाती थी, लेकिन जब से अमेरिकन भुट्टे यानी स्वीट कॉर्न मार्केट में आया है तब से यह पूरे साल उपलब्ध रहती है। आप हमारे द्वारा बताई गई आसान विधि का पालन कर इसे घर में ही तैयार कर सकते हैं।

bhutte ka kees,bhutte ka kees tasty,bhutte ka kees healthy,bhutte ka kees rainy season,bhutte ka kees monsoon,bhutte ka kees ingredients,bhutte ka kees recipe,bhutte ka kees mahdya pradesh

सामग्री (Ingredients)

भुट्टे (स्वीट कॉर्न) – 2 कप
दूध – 1/2 कप
नारियल कद्दूकस – 2 टेबल स्पून
अदरक कद्दूकस – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 2
राई – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया
नींबू रस – 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर – 1/4 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
तेल
नमक – स्वादानुसार

bhutte ka kees,bhutte ka kees tasty,bhutte ka kees healthy,bhutte ka kees rainy season,bhutte ka kees monsoon,bhutte ka kees ingredients,bhutte ka kees recipe,bhutte ka kees mahdya pradesh

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और उसे गरम करें। जब पानी गरम हो जाए तो उसमें स्वीट कॉर्न को डालकर उबाल लें।
- इससे कॉर्न नरम हो जाएंगे। अब इन्हें मिक्सर में दरदरा पीस लें और उनका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई और जीरा डाल दें और उन्हें सेकें।
- अब इसमें हींग डाल दें। इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च और कद्दूकस की हुई अदरक डालकर इसे धीमी आंच पर अच्छी तरह से भून लें।
- अब इसके बाद इसमें स्वीट कॉर्न का पेस्ट और हल्दी पाउडर डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर भूनें।
- इसे तब तक भूनें जब तक कि इसका रंग न बदलने लगे। इसके बाद स्वीट कॉर्न में दूध मिलाएं और धीमी आंच पर पकने दे।
- इस दौरान कड़ाही को एक प्लेट से ढंक दें। जब दूध और स्वीट कॉर्न का मिश्रण अच्छे से मिक्स होकर गाढ़ा हो जाए तो उसमें नमक मिला दें।
- इसके बाद उसमें नींबू का रस मिलाकर गैस बंद कर दें। इस तरह तैयार है भुट्टे का कीस।
- इसकी सजावट के लिए कद्दूकस किया नारियल और बारीक कटे हरे धनिया को कीस पर ऊपर से गार्निंश करें।

ये भी पढ़े :

# ED की चार्जशीट में दावा, गोवा चुनाव प्रचार के लिए आप को 45 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली

# कल्कि 2898 AD : दीपिका के रोल को लेकर ऐसा बोले रणवीर, डायरेक्टर ने की जमकर तारीफ, फिल्म की कमाई भी जानें

# सोनाक्षी ने शेयर की 10 अनसीन फोटो, पहली बार मांग में सिंदूर देख रो पड़ी थीं एक्ट्रेस, शाहरुख ने भेजा वॉइस नोट

# 2 News : ‘बैड न्यूज’ का दूसरा बोल्ड गाना ‘जानम’ रिलीज, आयुष्मान ने अपना नया सिंगल ‘रह जा’ किया शेयर

# TMKOC के ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ ने अब बताया क्यों छोड़ा था घर, कहा-वापस आने की नहीं थी कोई योजना लेकिन...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com