आलू-टमाटर की सूखी सब्जी जमा देती है रंग, तय है घर के सभी सदस्यों को पसंद आना #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 05 July 2024 4:11:19

आलू-टमाटर की सूखी सब्जी जमा देती है रंग, तय है घर के सभी सदस्यों को पसंद आना #Recipe

आलू और टमाटर दोनों ही ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल रसोई में लगभग रोजाना होता है। कह सकते हैं कि इनके बिना खाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इनका कई तरह से प्रयोग किया जाता है। इन दोनों को मिलाकर भी कई सब्जियां बनाई जाती हैं। आज हम आपको आलू-टमाटर की सूखी सब्जी बनाने का आसान तरीका बताएंगे। सफर के लिए यह शानदार ऑप्शन है। साथ ही यह पार्टी-फंक्शन के मैनू में भी नजर आ जाती है। इस रेसिपी को बनने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। यह काफी स्वादिष्ट होती है और हमारा मानना है कि इसके लिए आपको घर के सभी सदस्यों से तारीफ जरूर मिलेगी।

aloo tamatar ki sookhi sabji,aloo tamatar ki sookhi sabji ingredients,aloo tamatar ki sookhi sabji recipe,aloo tamatar ki sookhi sabji home,aloo tamatar ki sookhi sabji tasty,aloo tamatar ki sookhi sabji delicious

सामग्री (Ingredients)

आलू उबले – 4
टमाटर – 2
हरी मिर्च – 2
प्याज – 1
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1 टी स्पून
तेल – 2 टेबल स्पून
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

aloo tamatar ki sookhi sabji,aloo tamatar ki sookhi sabji ingredients,aloo tamatar ki sookhi sabji recipe,aloo tamatar ki sookhi sabji home,aloo tamatar ki sookhi sabji tasty,aloo tamatar ki sookhi sabji delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबाल लें और उसके छिलके उतार लें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें कटे हुए प्याज डालकर अच्छे से भून लें। जब प्याज सुनहरा हो जाए तो उसे एक प्लेट में निकाल लें।
- अब कड़ाही में बचे तेल के अलावा थोड़ा सा और तेल डाल दें। अब तेल में जीरा, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और अन्य मसाले डालकर भून लें।
- जब मसाले भुन जाएं तो उसमें कटे हुए टमाटर और हरी मिर्च डालकर भूनें। टमाटर को तब तक भूनें जब तक कि वे मुलायम न हो जाएं।
- इसके बाद इसमें भूनी हुई प्याज और उबले आलू काटकर डाल दें। इसके बाद सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- अब सब्जी में थोड़ा सा पानी डालकर इसे ढककर पकने दें। सब्जी को लगभग 10 मिनट तक पकाएं जब तक कि उसका पानी न सूख जाए।
- आखिर में सब्जी में कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिक्स करें। तैयार है आलू टमाटर की सूखी सब्जी। रोटी या पराठे के साथ गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली : लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे जेल में बंद अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद

# राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात, सरकार से अधिक मुआवजे की मांग

# डॉक्टर की आलोचना से आहत हुईं सामंथा ने लंबा-चौड़ा नोट लिख दी सफाई, कहा-सिर्फ अच्छे इरादे से दिया था सुझाव

# पोर्शे कार दुर्घटना: दो लोगों की हत्या करने वाले पुणे के किशोर ने सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध प्रस्तुत किया

# अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावना, अमित शाह करेंगे भाजपा की अहम बैठक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com