ड्राई फ्रूट्स की रबड़ी : जायका ऐसा कि जो एक बार चढ़ जाए जुबान पर फिर भुलाना नहीं आसान #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 19 Aug 2024 5:06:51

ड्राई फ्रूट्स की रबड़ी : जायका ऐसा कि जो एक बार चढ़ जाए जुबान पर फिर भुलाना नहीं आसान #Recipe

कोई भी अलग और खास मिठाई की मांग हमेशा रहती है। खाने के शौकीन इनकी ताक में रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही स्वीट डिश ड्राई फ्रूट्स की रबड़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो सबका दिल जीतने की क्षमता रखती है। यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होती है। इसे खाकर हर कोई झूमने लगेगा और चाहेंगे कि उन्हें जल्द ही दोबारा इसका मजा लेने का मौका मिले। हालांकि यह खास अवसर वाली मिठाई है, लेकिन आप इसे आम दिनों में भी तैयार कर सकते हैं। यह मिठाई व्रत-त्योहार पर प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसे बनाने में ज्यादा जोर नहीं आता।

dry fruits rabri,dry fruits rabri special dish,dry fruits rabri sweet dish,dry fruits rabri festival,dry fruits rabri fast,dry fruits rabri foodlovers,dry fruits rabri ingredients,dry fruits rabri recipe,dry fruits rabri tasty,dry fruits rabri healthy

सामग्री (Ingredients)

2 लीटर दूध
आधा कप चीनी या बूरा
10-15 बादाम
8-10 पिस्ता
6-7 अखरोट
6-7 मखाने
10-12 काजू
1-2 चम्मच चिरौंजी
1 चम्मच पिसी हुई हरी इलायची
केसर
गुलाब की पंखुड़ियां
देसी घी

dry fruits rabri,dry fruits rabri special dish,dry fruits rabri sweet dish,dry fruits rabri festival,dry fruits rabri fast,dry fruits rabri foodlovers,dry fruits rabri ingredients,dry fruits rabri recipe,dry fruits rabri tasty,dry fruits rabri healthy

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन या कड़ाही में देसी घी डालकर गरम करें। इसके बाद इसमें कटे हुए बादाम, पिस्ता, काजू और मखाने डाल कर हल्का सा रोस्ट कर लें।
- अब इसमें से 1-2 चम्मच ड्राई फ्रूट्स अलग रख दें और बाकी के साथ अखरोट मिक्स करने के बाद मिक्सी में पीस लें।
- पाउडर को दरदरा ही पीसें। अब एक कहाड़ी में दूध डालें और मध्यम आंच पर पकाएं। दूध में उबाल आ जाए तो आंच धीमी कर दें।
- दूध को लगातार चलाते हुए पकाएं। दूध जब गाढ़ा हो जाए तो चीनी या बूरा डालकर अच्छे से मिला दें।
- दूध में चीनी अच्छे से मेल्ट हो जाए तो रोस्ट किए ड्राई फ्रूट्स के पाउडर और चिरौंजी को दूध में डालकर मिलाएं।
- इसमें केसर और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें। अब धीमी आंच पर दूध को और गाढ़ा होने दें।
- दूध का टेक्सचर रबड़ी जैसा दिखने लगे तो गैस को बंद कर दें। रोस्ट किए हुए जो ड्राई फ्रूट्स आपने साइड में रख दिए थे, उन्हें रबड़ी के ऊपर सजाएं।
- गुलाब की पंखुड़ियां और केसर भी गार्निश करें। अब ठंडा होने के लिए रख दें और सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# वेजिटेबल पास्ता : बच्चों के बीच है काफी लोकप्रिय, इस टेस्टी और हेल्दी डिश को दें प्राथमिकता #Recipe

# 2 News : फिल्मी दुनिया छोड़ना चाहते हैं आमिर! देखें वीडियो, अरशद ने ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास को बताया ‘जोकर’

# 2 News : विक्की की पीरियड-ड्रामा मूवी ‘छावा’ का टीजर रिलीज, जानें रविवार को ‘स्त्री 2’ सहित इन 3 फिल्मों की कमाई

# दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, निर्माण भवन के बाहर वैकल्पिक ओपीडी सेवाएं दीं

# 2 News : एक बार फिर बेबी बंप के साथ दिखीं दीपिका, न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड का हिस्सा बने सोनाक्षी-जहीर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com