ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक : इस लाजवाब डिश को किसी हालत में न करें मिस, स्वाद-सेहत दोनों में सुपरहिट #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 30 July 2024 5:00:03

ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक : इस लाजवाब डिश को किसी हालत में न करें मिस, स्वाद-सेहत दोनों में सुपरहिट #Recipe

हम खाने के मामले में बहुत सी ऐसी चीजें चाहते हैं जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छी हो। ऐसे फूड आइटम से किसी को कोई शिकायत नहीं रहती। आज हम एक ऐसी ही चीज ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक लेकर आए हैं। दिन की हेल्दी और एनर्जेटिक शुरुआत के लिए यह शानदार ऑप्शन है। इसे बनाना भी काफी आसान है और यह कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए काजू, बादाम, अखरोट सहित कई तरह के सूखे मेवे उपयोग किए जाते हैं। यह हर उम्र के व्यक्ति को रास आता है। हमारा मानना है कि इस बेहतरीन जायकेदार और स्वास्थ्यवर्धक शेक से नाता जरूर जोड़ना चाहिए।

dry fruits milk shake,dry fruits milk shake healthy,dry fruits milk shake tasty,dry fruits milk shake delicious,dry fruits milk shake energy,dry fruits milk shake ingredients,dry fruits milk shake recipe,dry fruits milk shake energetic

सामग्री (Ingredients)

खजूर – 1/4 कप
काजू – 2-3 टेबल स्पून
अखरोट – 1/4 कप
बादाम – 1/4 कप
सूखे अंजीर – 4-5
दूध – 2 कप
चीनी – 2 टेबल स्पून

dry fruits milk shake,dry fruits milk shake healthy,dry fruits milk shake tasty,dry fruits milk shake delicious,dry fruits milk shake energy,dry fruits milk shake ingredients,dry fruits milk shake recipe,dry fruits milk shake energetic

विधि (Recipe)

- सबसे पहले खजूर को काटकर उसके बीज निकाल लें।
- इसके बाद एक बड़े बाउल में गरम पानी डालें और उसमें खजूर, अखरोट, बादाम, काजू सहित सारे ड्राई फ्रूट्स डाल दें और बाउल को ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- तय समय के बाद एक छलनी की मदद से ड्राई फ्रूट्स का पानी निकालकर भीगे हुए मिक्स नट्स को अलग कर लें।
- अब सारे भीगे ड्राई फ्रूट्स को एक बड़े मिक्सर जार में डाल दें। जार में तीन चौथाई दूध व चीनी डालकर ढक्कन लगा दें और उसे स्मूद होने तक ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद इसमें बाकी बचा दूध डालें और एक बार फिर शेक को अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- ध्यान रखें कि मिल्क शेक बनाने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल करना है।
- इसके बाद 4-5 सर्विंग गिलास लें और उनमें तैयार किया हुआ मिल्क शेक समान मात्रा में डाल दें।
- अब ड्राई फ्रूट्स के टुकड़ों से गार्निश कर मिल्क शेक को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के स्कूलों में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जश्न मनाया जाएगा, कांग्रेस ने इसे 'बेशर्म' कदम बताया

# चटपटी भेल : इसके लिए नहीं रख पाते सब्र, हमेशा इसे खाने को ललचाता रहता है बच्चों का मन #Recipe

# झारखंड: मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

# वायनाड के लोगों की गुहार, खुद को बचाने का अनुरोध, घरों में घुसा पानी और रेतीला दलदल

# Paris Olympic 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com