ड्राई फ्रूट्स बर्फी : इस मिठाई को कभी नहीं भुला पाएंगे, दिलो-दिमाग में बस जाता है इसका स्वाद #Recipe

By: RajeshM Mon, 23 Sept 2024 4:58:25

ड्राई फ्रूट्स बर्फी : इस मिठाई को कभी नहीं भुला पाएंगे, दिलो-दिमाग में बस जाता है इसका स्वाद #Recipe

अगर आप हलवाई की मिठाइयां खाते-खाते उकता गए हैं और घर पर कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं तो हम आज आपके लिए एक शानदार स्वीट डिश लेकर आए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं हरदिल अजीज ड्राई फ्रूट्स बर्फी की। इसे खाने वाला इसका लजीज टेस्ट कभी भी भुला नहीं पाता। उसे तो ऐसे लगता है जैसे उसकी मनपसंद मिठाई मिल गई हो। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करेंगे तो यह मिठाई तैयार करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं आएगी। इस जायकेदार डिश को स्वास्थ्य के लिहाज से भी बहुत बढ़िया माना जा सकता है। आपको इस बहाने एकसाथ कई ड्राई फ्रूट्स का मजा लेने को मिल जाएगा।

dry fruits barfi,dry fruits barfi sweet dish,dry fruits barfi tasty,dry fruits barfi delicious,dry fruits barfi ingredients,dry fruits barfi recipe,almond,cashewnut,walnut,date,pista,dry fruits barfi festival

सामग्री (Ingredients)

50 ग्राम अखरोट
400 ग्राम खजूर
50 ग्राम काजू
50 ग्राम बादाम
50 ग्राम घिसा हुआ सुखा नारियल
20 ग्राम पिस्ता
20 ग्राम खसखस
1 जायफल
6 से 7 छोटी इलायची
2 चम्मच देसी घी

dry fruits barfi,dry fruits barfi sweet dish,dry fruits barfi tasty,dry fruits barfi delicious,dry fruits barfi ingredients,dry fruits barfi recipe,almond,cashewnut,walnut,date,pista,dry fruits barfi festival

विधि (Recipe)

- सबसे पहले अखरोट, खजूर, काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर जायफल और इलायची को साथ में कूटकर पाउडर बना लें।
- अब एक पैन गरम करें और इसमें काटे हुए काजू, बादाम और अखरोट के टुकड़े डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए 2-3 मिनट के लिए भूनें।
- अब इसे निकालकर अलग कर लें। अब पैन में घी डालकर घी को मेल्ट करें। जब घी मेल्ट हो जाए तो, इसमें खसखस डालकर इसे भूनें।
- इसमें जायफल और इलायची का पाउडर, काटे हुए खजूर, घिसा हुआ नारियल और भुने हुए ड्राई फ्रूट भी डालें।
- इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर गैस बंद कर दें। अब अपनी हथेलियों पर घी लगाकर मिश्रण को बेलनाकार बनाएं।
- इस बेलनाकार मिश्रण में पिस्ते को ऊपर से लपेटें। इस मिश्रण को सिल्वर की फॉइल में लपेटें।
- इसे फ्रीज में लगभग 2 घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसे काट लें। तैयार है ड्राई फ्रूट बर्फी।

ये भी पढ़े :

# अनियन रिंग्स : कोई नहीं चाहता हमेशा एक जैसा नाश्ता, कभी-कभार इस डिश पर भी जताएं भरोसा #Recipe

# 2 News : जानें ट्विंकल ने क्यों कहा कि उनकी मां डिंपल की जगह हेमा होनी चाहिए थीं, इस एक्ट्रेस को देख बेकाबू हुए लोग

# 2 News : ‘पुष्पा 2 : द रूल’ के नए पोस्टर में रिलीज डेट का काउंटडाउन, इस दिन सामने आएगा ‘जिगरा’ का ट्रेलर

# KKK 14 : अगले सप्ताह फाइनल में गश्मीर सहित ये 5 कंटेस्टेंट खिताब के लिए लगाएंगे जोर, इन 3 का सफर खत्म

# Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के 9 दिनों में पहनें इन रंगों के कपड़े, मां दुर्गा पूरी करेगी हर मनोकामना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com