ड्राई फ्रूट रोल : दिवाली को खुशगवार बना देगी यह स्पेशल स्वीट डिश, बदलते मौसम में बढ़ाती है इम्यूनिटी भी #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 30 Oct 2024 5:10:32

ड्राई फ्रूट रोल : दिवाली को खुशगवार बना देगी यह स्पेशल स्वीट डिश, बदलते मौसम में बढ़ाती है इम्यूनिटी भी #Recipe

दिवाली पर कई परंपरागत मिठाइयां बनाई जाती हैं। हालांकि कई लोग उनसे बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में वे तरह-तरह की डिश आजमाते हैं। उन्हें लगता है कि इस मौके पर कुछ न कुछ नया मिलना ही चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी ही कुछ अलग सी मिठाई बनाना बताएंगे जो आपको जरूर पसंद आएगी। ये है ड्राई फ्रूट रोल। खास बात ये है कि इस समय मौसम बदल रहा तो ऐसे में यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करेगी, जिससे आप खांसी, जुखाम, बुखार या वायरल इंफेक्शन जैसी समस्या से बच सकें। इस तरह से यह स्वीट डिश टू इन वन है, जो टेस्ट और हेल्थ दोनों के लिए अच्छी साबित होती है। चूंकी इसे खजूर की मदद से तैयार किया जाता है इसलिए यह शुगर फ्री डिश है।

dry fruit roll,dry fruit roll sweet dish,dry fruit roll special,dry fruit roll healthy,dry fruit roll tasty,dry fruit roll ingredients,dry fruit roll recipe,dry fruit roll diwali 2024,dry fruit roll immunity

सामग्री (Ingredients)

1 कप खजूर
4 से 5 बड़े चम्मच काजू/हेजलनट्स/पसंदीदा मेवा
1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर या इलायची पाउडर
2 छोटे चम्मच घी
1.5 बड़े चम्मच खसखस

dry fruit roll,dry fruit roll sweet dish,dry fruit roll special,dry fruit roll healthy,dry fruit roll tasty,dry fruit roll ingredients,dry fruit roll recipe,dry fruit roll diwali 2024,dry fruit roll immunity

विधि (Recipe)

- सबसे पहले खजूर लें। फिर खजूर से बीज निकालकर मोटा-मोटा काट लें। अगर खजूर बहुत सूखे हैं तो इसमें थोड़ा गरम पानी में डालें।
- फिर एक कड़ाही में खसखस डालें। फिर इसको धीमी आंच पर करीब 1 मिनट तक सूखा भून लें।
- अब इसको आंच से उतारकर अलग रख लें। फिर उसी कड़ाही में 1 टी स्पून घी डालकर पिघलाएं।
- इसके बाद इसमें कटे हुए काजू और पसंदीदा ड्राई फ्रूट डालकर भून लें। फिर इसमें दालचीनी पाउडर डालकर हल्का सा भून लें।
- फिर ड्राई फ्रूट्स को कड़ाही में साइड करके एक चम्मच घी डालें। अब कड़ाही में कटे हुए खजूर, भुने हुए खसखस और दालचीनी पाउडर डालें।
- इसके बाद इन सारी चीजों को धीमी आंच पर कड़ाही छोड़ने तक पकाएं। फिर तैयार मिक्चर को एक प्लेट में निकालकर थोड़ा ठंडा होने दें।
- अब मिक्चर का रोल बनाकर ऊपर से खसखस की कोटिंग कर दें। फिर तैयार रोल को फॉयल पेपर में लपेटकर थोड़ी देर तक फ्रिज में सेट करें।
- इसके बाद रोल को स्लाइस में काट लें। अब ड्राई फ्रूट रोल बनकर तैयार हैं।

ये भी पढ़े :

# फ्लॉवर मठरी : दिवाली के लिए है बेहतरीन स्नैक्स, सबकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी यह डिश #Recipe

# अरविंद केजरीवाल का आयुष्मान भारत को लेकर PM मोदी पर पलटवार, कहा- दिल्ली मॉडल बेहतर

# एमएस धोनी, रोहित शर्मा का रिटेन होना तय, IPL 2025 संभावित खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट

# टेस्ट सीरीज में भारत को हराने के लिए उत्सुक हैं आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

# ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने कगिसो रबाडा, अश्विन और बुमराह को छोड़ा पीछे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com