दूध पेड़ा खाकर दिल हो जाएगा बाग-बाग, मेहमानों का मुंह मीठा कराके रिश्ते बनाएं मजबूत #Recipe

By: RajeshM Tue, 16 Jan 2024 4:37:24

दूध पेड़ा खाकर दिल हो जाएगा बाग-बाग, मेहमानों का मुंह मीठा कराके रिश्ते बनाएं मजबूत #Recipe

बहुत से लोग होते हैं जिनका हमेशा मीठा खाने को मन ललचाता रहता है। घर में कुछ स्पेशल मीठा नहीं होने पर वे बाहर का रुख करते हैं। यूं तो हलवाई के ढेरों प्रकार की मिठाइयां मिल जाती हैं, लेकिन उनकी शुद्धता को लेकर हमेशा अंदेशा रहता है। ऐसे में घर पर बनी मिठाई पर ही भरोसा जताना सही होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार स्वीट डिश बताने जा रहे हैं, जो आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। हम बात कर रहे हैं दूध पेड़ा की। इसे बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होगी। घर आए मेहमानों का मुंह भी इससे मीठा करा सकते हैं।

doodh peda recipe,delicious peda sweet,homemade doodh peda,indian sweet dish,easy peda recipe,milk peda dessert,traditional indian sweets,peda preparation steps,sweet dish with milk,doodh peda cooking method

सामग्री (Ingredients)

200 ग्राम मिल्क पाउडर
आधा कप शक्कर पाउडर
आधा कप दूध
1 टी स्पून देसी घी
आधा टी स्पून इलायची पाउडर
थोड़ा सा पिस्ता (कटा हुआ)

doodh peda recipe,delicious peda sweet,homemade doodh peda,indian sweet dish,easy peda recipe,milk peda dessert,traditional indian sweets,peda preparation steps,sweet dish with milk,doodh peda cooking method

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन में घी गरम करके उसमें शक्कर और दूध डालकर लगातार चलाते हुए शक्कर पिघला लें।
- शक्कर के पिघलने पर पैन में धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए मिलाएं, ताकि उसमें गांठें न बनें।
- इसके बाद मिल्क पाउडर थोड़ा-थोड़ा करके डालते हुए चलाते रहें।
- जब पैन मिक्सचर छोड़ने लगे तो उसमें इलायची पाउडर मिला दें।
- जब 1-2 मिनट बाद मिक्सचर एक साथ हो जाए, तो उसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
- मिक्सचर के ठंडा होने पर हाथों को चिकना करके मिक्सचर को तब तक मसलें, जब तक मिक्सचर चिकना न हो जाए।
- हाथों को दोबारा चिकना करके उसके छोटे-छोटे पेड़े बनाएं। पेड़ों को पिस्ते से सजाकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल ने रचा इतिहास, 35 साल बाद किया यह कारनामा

# स्किल डवलपमेंट घोटाला: नायडू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जजों में मतभेद, CJI करेंगे दूसरी बेंच का गठन

# बेहद मुश्किल है टीम इंडिया में हार्दिक पण्ड्या की वापसी, शिवम दुबे ने प्रभावित है BCCI

# 2 News : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के गाने में सिद्धार्थ-ईशा की जोड़ी जमी, इस एक्टर को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

# ‘गुंटूर कारम’ और ‘हनुमान’ का कमाई में बढ़िया प्रदर्शन जारी, ‘मैरी क्रिसमस’ सहित इन 6 फिल्मों का ये है रिपोर्ट कार्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com