खोया गुलाब जामुन : दिवाली पर किसी को भी मिल जाए यह मिठाई तो लगेगा जैसे लग गई लॉटरी #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 25 Oct 2024 4:53:10

खोया गुलाब जामुन : दिवाली पर किसी को भी मिल जाए यह मिठाई तो लगेगा जैसे लग गई लॉटरी #Recipe

बहुत जल्द दिवाली आने वाली है। बाजारों में जबरदस्त रौनक है। घरों में भी जोश और उत्साह चरम पर है। महिलाएं नए-नए व्यंजन तैयार करने की योजना बना रही हैं। आज हम आपको एक खास मिठाई खोया/मावा के गुलाब जामुन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। त्योहार के मौके पर इस मिठाई का साथ मिलने पर सब झूम पड़ेंगे। इसे खाकर हर कोई मस्त हो जाएगा। हमारा मानना है कि पेट भले ही भर जाए लेकिन इससे किसी का भी मन भरने वाला नहीं। खास तौर से मीठे के शौकीनों को तो ऐसा लगेगा जैसे उनकी लॉटरी लग गई हो। इसे कई दिनों तक स्टोर भी किया जा सकता है। यह मिठाई बनाना बहुत आसान है।

khoya gulab jamun,khoya gulab jamun sweet dish,khoya gulab jamun home,khoya gulab jamun ingredients,khoya gulab jamun recipe,khoya gulab jamun diwali 2024,diwali 2024,khoya gulab jamun tasty,khoya gulab jamun festival

सामग्री (Ingredients)

500 ग्राम खोया/मावा
125 ग्राम मैदा
1/4 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
1 टेबल स्पून दूध (गूंथने के लिए)
1 टेबल स्पून इलायची पाउडर
1 चुटकी केसर

चाशनी बनाने की सामग्री

1 किलो चीनी
1 लीटर पानी
तेल (फ्राई करने के लिए)
1 टेबल स्पून इलायची पाउडर

khoya gulab jamun,khoya gulab jamun sweet dish,khoya gulab jamun home,khoya gulab jamun ingredients,khoya gulab jamun recipe,khoya gulab jamun diwali 2024,diwali 2024,khoya gulab jamun tasty,khoya gulab jamun festival

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में मावा रखकर उसे हाथों से मिलाते हुए सॉफ्ट बनाएं।
- जब मावा अच्छी तरह मिल जाए तो उसमें मैदा डालकर उन दोनों सामग्री को हाथों से अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसे हल्के हाथों से गूंथकर आटे की तरह तैयार कर लें और आधे घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।- चाशनी बनाने के लिए अब आप दूसरी तरफ एक पैन में चीनी और पानी डालकर गैस पर गरम करें।
- जब चीनी अच्छी तरह से पानी में घुल जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालकर चाशनी तैयार होने तक उसे पकाएं।
- जब चाशनी बनकर तैयार हो जाए, तो उसे ठंडा होने के लिए गैस से उतारकर रख दें।
- अब गूंथी हुई मैदा में इलायची पाउडर और चुटकीभर केसर डालकर उसे हाथों से अच्छी तरह से मिलाएं।
- बाद में गूंथे मैदा से छोटी-छोटी आकार की लोई बनाकर तैयार करें। एक पैन में घी या तेल डालकर गैस पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो बनाई गई लोई को डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें।
- जब लोई अच्छी तरह फ्राई हो जाए, तो उसे निकालकर चाशनी में डाल दें। बाद में उसे सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# आलू टिक्की चाट : इस डिश के प्रयोग से बढ़ जाएगी दिवाली की रंगत, चटपटे स्वाद का लें लुत्फ #Recipe

# मुश्किल है स्त्री-2 के रिकॉर्ड को तोड़ना, वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है सिंघम अगेन

# 2 News : अनन्या के रिलेशनशिप-ब्रेकअप पर खुलकर बोलीं मां भावना, 6 साल बाद फिर रोमांच पैदा करेगा ‘CID’

# जब कपिल का बैंक बैलेंस हो गया था जीरो, डिप्रेशन में जाने पर इन्होंने संभाला, कॉमेडियन ने सुनाई आपबीती

# 2 News : अरमान ने की चौथी शादी, ऐसे मिले संकेत, इस एक्टर की मां ने आज तक बहू को नहीं अपनाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com