Diwali 2024 : ब्रेड कलाकंद से आ जाएगी बहार और आपका त्योहार हो जाएगा बहुत शानदार #Recipe
By: Rajesh Mathur Thu, 24 Oct 2024 4:41:35
मीठे की क्रेविंग को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। दिवाली का त्योहार करीब है, ऐसे में मिठाई के लिए मन और ज्यादा मचलता है। मिठाइयों को देखकर मुंह में पानी आने लगता है। आज हम आपको एक शानदार मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं ब्रेड के कलाकंद की। कलाकंद के स्वाद से तो अधिकतर लोग वाकिफ हैं। यह स्वीट डिश नरम, मलाईदार और दूधिया होती है। ब्रेड के कलाकंद को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। त्योहार के मौके पर अपनों पर प्यार लुटाने के लिए इससे बढ़िया मिठाई क्या हो सकती है। इसे इस बार किसी हाल में मिस नहीं करें।
सामग्री (Ingredients)
ब्रेड
दूध
चीनी
केसर
बादाम
पिस्ता
काजू
इलायची
विधि (Recipe)
- सबसे पहले दूध को उबालकर एक तिहाई मात्रा में कर लें।
- फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं।
- आंच बंद कर दें, केसर के रेशे और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं।
- अब ब्रेड लें और फिर किनारों को काट लें।
- अब एक ट्रे लें और बेस बनाने के लिए इसमें रबड़ी डालें, फिर ब्रेड को समान रूप से डालें।
- इसे सूखे मेवों से सजाएं और फिर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद कलाकंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इनका लुत्फ उठाएं।
ये भी पढ़े :
# RBI ने Paytm को नए UPI यूजर्स शामिल करने की मंजूरी दी, UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में किए बदलाव
# रोहित शर्मा को पीछे छोड़ WTC में न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
# 2 News : काजोल ने किया एक्टिंग से ब्रेक लेने का खुलासा, नूपुर के साथ तुलना पर ऐसा बोलीं कृति सेनन