ढोकला चाट : होती है इतनी लजीज कि कभी नहीं भरता मन, ऐसे तैयार कर सकते हैं फटाफट #Recipe
By: Rajesh Mathur Fri, 30 Aug 2024 4:17:49
गुजराती फूड डिश ढोकला आपने जरूर चखा होगा। ढोकला अपने खास स्वाद के कारण लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। ढोकला एक ऐसी डिश है जिसे हाउसवाइफ जब-तब बनाती रहती हैं। ढोकला जितना टेस्टी होता है उससे बनने वाली चाट भी उतनी ही लजीज होती है। आपने अगर अब तक इसे ट्राई नहीं किया है तो हम आपको आज इस रेसिपी को बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इस तरीके की मदद से आप फटाफट इसे तैयार कर सकते हैं। दिन में किसी भी वक्त अगर आपको भूख लग रही है तो यह शानदार विकल्प है। यह बच्चों को जरूर पसंद आएगी।
सामग्री (Ingredients)
ढोकला – 1 कप
दही – 1/2 कप
प्याज – 1
टमाटर – 1
हरी मिर्च – 1
लाल मिर्च – चुटकी भर
जीरा पाउडर – 1 चुटकी
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
बारीक सेव – 1/4 कप
नमक – स्वादानुसार
विधि (Recipe)
- सबसे पहले आपको ढोकला तैयार करना होगा। आप चाहें तो बाजार से भी ढोकले खरीदकर प्रयोग कर सकते हैं।
- चाट में डालने वाली सामग्री प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें।
- इसके बाद दही को लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें जिससे उसका घोल तैयार हो जाए।
- इसके बाद हरा धनिया लें और उसे भी बारीक काट लें। अब एक प्लेट लें और उसमें ढोकले सही तरीके से जमा लें।
- अब ढोकलों के ऊपर फेंटा हुआ दही और स्वादानुसार नमक छिड़क दें। इसके बाद ऊपर से जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर डाल दें।
- इसके बाद ढोकले पर ऊपर से बारीक कटा प्याज और बारीक कटा टमाटर डालें।
- आप चाहें तो सिर्फ प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आखिर में ढोकला चाट के ऊपर बारीक सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# ग्वालियर जा रहे हैं घूमने, इन जगहों पर जाना ना भूलें
# मानसून में करना पड़ता है पेट संबंधी परेशानियों का सामना, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
# कैल्शियम की कमी से होता है शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द, डाइट में शामिल करें इन फूड्स को