धनिया पराठा : इसका अनूठा स्वाद बनाता है इसे सबसे अलग, इन चीजों के साथ ले सकते हैं मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 30 Sept 2024 4:20:49

धनिया पराठा : इसका अनूठा स्वाद बनाता है इसे सबसे अलग, इन चीजों के साथ ले सकते हैं मजा #Recipe

बहुत से लोग दिन की शुरुआत पराठे से करते हैं। नाश्ते में कई तरह से पराठे सर्व किए जा सकते हैं। आज हम आपको हरा धनिया पराठा की रेसिपी बताएंगे। आप अगर रूटीन पराठों से बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो धनिया पराठा पर भरोसा जताया जा सकता है। यह काफी स्वादिष्ट होता है। इसका अनूठा टेस्ट इसे सबसे अलग बनाता है। यह जल्दी से तैयार होने वाली फूड डिश है। सब्जी, चटनी या अचार के साथ गरमागरम इनका मजा लिया जा सकता है। आप इसे हमारी बताई विधि की मदद से बेहद आसानी से तैयार कर सकते हैं।

dhaniya paratha,dhaniya paratha breakfast,dhaniya paratha unique taste,dhaniya paratha different taste,dhaniya paratha chutney,dhaniya paratha ingredients,dhaniya paratha recipe,dhaniya paratha spicy dish,coriander

सामग्री (Ingredients)

गेहूं आटा – 1 कटोरी
हरी धनिया पत्ती – 1 बड़ी कटोरी
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
तेल/घी – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

dhaniya paratha,dhaniya paratha breakfast,dhaniya paratha unique taste,dhaniya paratha different taste,dhaniya paratha chutney,dhaniya paratha ingredients,dhaniya paratha recipe,dhaniya paratha spicy dish,coriander

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आटे को एक बर्तन में छान लें। इसके बाद हरी धनिया पत्ती को तोड़कर मोटे डंठल अलग कर दें और साफ पानी में डालकर धोएं।
- फिर धनिया पत्ती के बारीक टुकड़े काट लें। इसे आटे में डालें और इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद आटे में गरम मसाला, नमक और 1 चम्मच तेल डालकर सभी चीजों को मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पराठे के लिए हल्का सख्त आटा गूंथें।
- इसके बाद आटे को आधा घंटे के लिए ढककर अलग रख दें। तय समय के बाद आटा लेकर एक बार और गूंथें। आटे की समान अनुपात में लोइयां तैयार कर लें।
- अब एक लोई लेकर उसका पराठा बेल लें। इस बीच एक नॉनस्टिक तवे को मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाएं। इसके बाद बेला हुआ पराठा डालकर सेकें।
- कुछ देर बाद पराठे के किनारों पर तेल डालें और उसे पलट दें। पराठे के दूसरी ओर भी तेल लगाएं।
- पराठे को पलटते हुए तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा होकर क्रिस्पी न हो जाए। इसके बाद पराठा प्लेट में उतार लें। ऐसे ही सारी लोइयों से पराठे बना लें।

ये भी पढ़े :

# ग्रेट निकोबार परियोजना पारिस्थितिकीय, मानवीय आपदा का नुस्खा है: जयराम रमेश

# सुप्रीम कोर्ट ने असम को नोटिस जारी किया, बुलडोजर कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगाई

# 'हेलमेट से LBW ले सकते हैं': ऋषभ पंत ने मोमिनुल हक पर कटाक्ष किया, हंसने लगे गावस्कर, वीडियो वायरल

# कृति सनोन, काजोल-स्टारर मर्डर मिस्ट्री 'दो पत्ती' का टीज़र जारी, रिलीज डेट आई सामने

# 2 News : ‘BB 18’ के लिए निया के नाम पर इन्होंने लगाई मुहर, अंकिता का डांस देख भड़के यूजर्स ने किया ट्रॉल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com