दानेदार कलाकंद : इस मिठाई के कदरदानों की कभी नहीं होगी कमी, हमेशा मुंह से निकलती रहेगी तारीफ #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 20 Aug 2024 4:55:42
अगर आप कोई खास रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें दानेदार कलाकंद। इस मिठाई का लाजवाब स्वाद आता है। जो कोई एक बार खाना शुरू कर दे तो उसका रुकने का मन नहीं करता। मीठे के शौकीनों की तो मानो लॉटरी निकल आई हो। आम हो या खास दिन या फिर व्रत हो या त्योहार हर अवसर के लिए यह नं.1 चोइस है। इसके लिए किसी के भी मुंह से ना नहीं निकलेगी। तारीफ की तो पूछो ही मत...करने वाला रुकेगा ही नहीं। खास बात ये है कि इसे बनाने में भी बेहद कम समय लगता है। इसमें बहुत ज्यादा सामग्री का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता।
सामग्री (Ingredients)
दूध – 2 लीटर
चीनी – ½ किलो
पिस्ता – 3 टेबल स्पून
इलायची पाउडर – 2 चुटकी
दूध – डेढ़ कप
घी – 2 टी स्पून
नींबू का रस – 1 टी स्पून
विधि (Recipe)
- सबसे पहले दूध को धीमी आंच पर उबलने के लिए चढ़ा दें।
- जब दूध जलकर आधा हो जाए, तब इसमें नींबू का रस डालें।
- जब दूध फटना शुरू हो जाए, तब आंच धीमी कर दें।
- फटे दूध को 15 मिनट तक धीमी आंच पर रहने दें और फिर गैस बंद कर दें।
- फटे दूध को चाय छन्नी से छानकर अलग कर लें।
- छेने को किसी कपड़े में लपेटें और इसे निचोड़कर रख दें।
- आधे घंटे बाद, छेने को बड़ी थाली में निकालें और उसे अच्छी तरह मसलें।
- एक पैन में दूध गरम करें और उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें।
- जब दूध गरम हो जाए, तब इसमें छेना डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें।
- एक थाली या ट्रे में घी की ग्रीसिंग करें और उसमें यह मिश्रण फैला दें।
- ऊपर से बारीक कटा हुआ पिस्ता डालें। कलाकंद को सेट होने के लिए 2-2.5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- अब कलाकंद को निकालकर चाकू से चौकोर काट लें। दानेदार कलाकंद तैयार है।
ये भी पढ़े :
# ब्रेड कटलेट देख आ जाती है चेहरे पर रौनक, सुबह कम समय होने पर भी फटाफट हो जाए तैयार #Recipe
# तमिलनाडु: गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने पैर में गोली मारी
# भारत, मलेशिया ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में तब्दील किया