दही कबाब : नवरात्रि में स्वादिष्ट सेहतमंद स्नैक्स की तलाश में हैं तो इससे बढ़कर डिश और क्या होगी #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 06 Oct 2024 4:13:14

दही कबाब : नवरात्रि में स्वादिष्ट सेहतमंद स्नैक्स की तलाश में हैं तो इससे बढ़कर डिश और क्या होगी #Recipe

हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग देवी की आराधना तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे व्रत भी रख अपनी आस्था का परिचय दे रहे हैं। व्रत के दौरान क्या खाया जाए, यह कई बार परेशानी की वजह बन जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ स्वादिष्ट सेहतमंद स्नैक्स के बारे में सोच रहे हैं तो घर पर व्रत वाला दही कबाब बना सकते हैं। यह बड़ी आसानी से बन जाता है। यह डिश काफी स्वादिष्ट होती है और भरपूर पोषण भी देती है। इसे खाने के बाद आप दिनभर ऊर्जावान बने रहेंगे। इस टेस्टी और हेल्दी यानी टू इन वन डिश को आजमाने से जरा भी नहीं चूकें।

dahi kebab,dahi kebab healthy,dahi kebab tasty,dahi kebab ingredients,dahi kebab recipe,dahi kebab dish,dahi kebab navratri,dahi kebab fast,dahi kebab vrat,dahi kebab energy,curd

सामग्री (Ingredients)

1/2 कप पफ्ड राजगीरा
1/2 कप मखाना
3/4 कप हंग कर्ड (लटका हुआ दही)
1/2 कप पनीर
1/2 छोटा चम्मच अदरक (कसी हुई)
1 हरी मिर्च
2 बड़े चम्मच हरा धनिया
1/4 कप कुचली हुई मूंगफली
सेंधा नमक (स्वादानुसार)
तेल (तलने के लिए)

dahi kebab,dahi kebab healthy,dahi kebab tasty,dahi kebab ingredients,dahi kebab recipe,dahi kebab dish,dahi kebab navratri,dahi kebab fast,dahi kebab vrat,dahi kebab energy,curd

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मिक्सी में राजगीरा और मखाना को डालें और इसे बारीक पीस लें।
- अब एक-एक कर हंग कर्ड, पनीर और अदरक को डालें और इन्हें मिलाएं।
- अब इसमें हरी मिर्च, कूटी हुई मूंगफली, सेंधा नमक डालें। अब इन सबको मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।
- अब छोटी-छोटी लोई काटते जाएं और गोल-गोल पेड़े के आकार में इसे बनाते जाएं।
- अब मखाना और राजगिरा के बचे हुए मोटे पाउडर में इसे रखें, जिससे इसके चारों तरफ कोटिंग चिपक जाए।
- इस तरह इन सबकी टिकिया बना लें। अब गैस पर तवा रखें और तवे को गरम करें।
- गरम तवा पर हल्काु तेल लगाएं और इस पर इन टिकियों को रखें और अच्छी तरह सेक लें। हल्का गार्निश करें और सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : निया नहीं बनेंगी BB 18 का हिस्सा, फैंस से मांगी माफी, इन्होंने लगाया सलीम-जावेद की जोड़ी पर यह आरोप

# 2 News : रोहित ने ऐसे की ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की घोषणा, ‘CTRL’ के लिए इस एक्ट्रेस ने की अनन्या की तारीफ

# 2 News : अपनी गोदभराई में जमकर झूमीं यह टीवी एक्ट्रेस, ‘स्त्री 2’ की सफलता से खुश श्रद्धा पहुंचीं साईं बाबा मंदिर

# 2 News : शनाया इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू, होंगे यह हीरो, इस एक्टर के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी की मांग

# SBI में SCO के 1511 पदों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, उम्मीदवार अब इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com