क्रीमी गार्लिक पास्ता : बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आती है यह डिश, बनाएं चाहे जितनी स्पाइसी #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 21 Sept 2024 4:16:50

क्रीमी गार्लिक पास्ता : बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आती है यह डिश, बनाएं चाहे जितनी स्पाइसी #Recipe

कई बार ऐसा होता है जब न तो हल्का खाना खाकर काम चलता है और न ही कुछ भारी खाने का मन करता है। ऐसे में आप कुछ अलग डिश से पेट भर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही डिश क्रीमी गार्लिक पास्ता लेकर आए हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। इसको बड़ों के साथ बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं। इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं। आप इसे कम या ज्यादा स्पाइसी बना सकते हैं। घर पर गेट-टू-गेदर के लिए यह शानदार ऑप्शन है। आपके दोस्तों को भी यह बहुत पसंद आएगा। इसके चटपटेपन से किसी के भी दिल में खुशी का एहसास होता है।

creamy garlic pasta,creamy garlic pasta lunch,creamy garlic pasta breakfast,creamy garlic pasta tasty,creamy garlic pasta delicious,creamy garlic pasta friends,creamy garlic pasta children,creamy garlic pasta ingredients,creamy garlic pasta recipe

सामग्री (Ingredients)

2 चम्मच जैतून का तेल
4 लहसुन
2 बड़े चम्मच मक्खन
½ छोटा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च
¼ छोटा चम्मच नमक
½ पौंड स्पेगेटी या पास्ता
1 कप कद्दूकस किया हुआ पार्मेजान चीज
¾ कप भारी क्रीम

creamy garlic pasta,creamy garlic pasta lunch,creamy garlic pasta breakfast,creamy garlic pasta tasty,creamy garlic pasta delicious,creamy garlic pasta friends,creamy garlic pasta children,creamy garlic pasta ingredients,creamy garlic pasta recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मध्यम आंच पर एक पैन या कड़ाही में जैतून का तेल गरम करें।
- इसके बाद इसमें लहसुन डालें और पकने दें और 1 से 2 मिनट तक चलाएं।
- इसमें मक्खन डालें और पिघलने तक लगातार चलाते रहें।
- अब आप इसमें काली मिर्च और नमक डालें। इसमें शिमला मिर्च, ब्रोकली और प्याज भी डाल सकते हैं।
- अब इसमें उबली हुई स्पेगेटी या पास्ता डालें। इसको चलाएं। आप इसमें विनेगर भी डाल सकते हैं।
- इसमें परमेसन चीज, क्रीम और पार्स्ले डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसके ऊपर ओरिगैनो डालें।
- आप इस पर चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं। इसे सर्व करें। सर्व करते समय ऊपर से पनीर को कद्दूकस कर डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : कार दुर्घटना में गंभीर घायल हुए प्रीति के पति परवीन, इस एक्टर ने प्रोड्यूसर के खिलाफ कराई FIR

# 2 News : इन्होंने बताए शाहरुख की विनम्रता से जुड़े ये किस्से, पिता के इस संदेश ने बदल दी पूजा भट्ट की जिंदगी

# बेटे युग को लेकर हॉस्पिटल पहुंचीं काजोल ने गार्ड के साथ किया कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रॉल, वीडियो वायरल

# शनिवार शाम 4:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी

# जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बस के खाई में गिरने से 4 जवान शहीद, 32 घायल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com