न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है Cranberry Mocktail, मिनटों में यूं करें तैयार #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Sun, 01 Jan 2023 11:16:55

न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है Cranberry Mocktail, मिनटों में यूं करें तैयार #Recipe

1 जनवरी यानी नए साल की शुरुआत। पूरी दुनिया में आज पार्टी का महौल है। लोग अपने दोस्तों, परिवालों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मना रहे हैं। पार्टी में स्वादिष्ट डेश, केक और म़ॉकटेल का मजा लिया जाता है। अगर आप ने ही अपने घर पर आज न्यू ईयर पार्टी रखी है तो ड्रिंक्स में कुछ बढ़िया बनाने का सोच रहे है तो हम आपके लिए क्रेनबेरी म़ॉकटेल की रेसिपी लेकर आए है। इसको बनाना तो आसान है ही साथ ही यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते है रेसिपी के बारे में...

cranberry mocktail,cranberry mocktail recipe,cranberry mocktail recipe in hindi,new year party drink recipe in hindi

क्रेनबेरी मॉकटेल सामग्री

जरूरत अनुसार नमक और चीनी (गिलास के ऊपर लगाने के लिए)
1 नींबू का रस
1 चम्मच चीनी
50 ग्राम क्रेनबेरी
1 गिलास क्रेनबेरी का जूस
8 बर्फ के टुकड़े

cranberry mocktail,cranberry mocktail recipe,cranberry mocktail recipe in hindi,new year party drink recipe in hindi

क्रेनबेरी मॉकटेल बनाने का तरीका

- सबसे पहले एक प्लेट में नमक और चीनी डालकर मिक्स करें।
- अब गिलास के कोने पर नींबू का रस लगाएं और गिलास को उल्टा करके चीनी नमक के मिश्रण पर रख दें।
- अब एक बाउल में पानी लेकर सभी क्रेनबेरी को इसमें डाल दें।
- अब एक मिक्सर जार में साबुतक्रेनबेरी, क्रेनबेरी जूस, बर्फ के टुकड़े, चीनी, नींबू का रस डालकर हल्का ब्लेंड कर लें।
- अब कुछ साबुत क्रेनबेरी को चीनी और नमक के मिश्रण में रोल कर लें।
- अब गिलास में तैयार किए हुए मिश्रण को डालें और ऊपर से साबुत क्रेनबेरी से गार्निश करके सबको सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com