गर्मियों में कोकोनट मिल्‍क से बनाएं ये 3 तरह के ड्रिंक्स, रिफ्रेशिंग के साथ सेहत को भी होंगे फायदे #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 June 2022 01:39:57

गर्मियों में कोकोनट मिल्‍क से बनाएं ये 3 तरह के ड्रिंक्स, रिफ्रेशिंग के साथ सेहत को भी होंगे फायदे #Recipe

गर्मियों में अक्सर ठंडी और लजीज ड्रिंक्स हमारी प्‍यास तो बुझाते ही हैं, हमें हाइड्रेट भी रखने का काम करते हैं। अक्सर लोग गर्मियों में अपनी प्यास प्‍यास बुझाने के लिए कोल्‍ड ड्रिंक्‍स का सहारा लेते है जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक होती है लेकिन अगर आप हेल्‍दी ड्रिंक्‍स को अपने डाइट में शामिल करें तो ये आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। तो ऐसे में आज हम आपके लिए तीन ऐसी ड्रिंक्स लेकर आए है जो गर्मियों में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यह तीनों ड्रिंक नारियल के दूध से बनाई गई है। नारियल का दूध बिल्कुल सुरक्षित होता है। यह दूध विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी 1, विटामिन बी 3, विटामिन बी 5 और विटामिन बी 6 के साथ-साथ लोहा, सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस में समृद्ध होता है। तो चलिए जानते है कोकोनट मिल्‍स से बनी इन ड्रिंक्स के बारे में...

summer drinks,summer drinks recipe,coconut milk recipes,nariyal ke doodh ki recipe,shakes,drinks recipe,recipe in hindi

ओरियो कोकोनट मिल्क शेक

सामग्री


ओरियो बिस्कुट
कोकोनट शुगर
चॉकलेट पाउडर
कोकोनट मिल्क
वनीला आइसक्रीम
बर्फ के टुकड़े
चॉकलेट चिप्स

बनाने का तरीका

- सबसे पहले एक ब्लेंडर जार में अपने स्‍वाद के अनुसार ओरियो बिस्कुट, कोकोनट शुगर, चॉकलेट पाउडर और कोकोनट मिल्क डालें और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।
- अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े और वनीला आइसक्रीम डालें और एक बार फिर से ब्लेंड कर लें।
- अब मिल्कशेक को गिलास में डालें और इसके ऊपर चॉकलेट पाउडर, चॉकलेट चिप्स व वनीला आइसक्रीम को एक स्‍कूप डालकर गार्निश करें।

summer drinks,summer drinks recipe,coconut milk recipes,nariyal ke doodh ki recipe,shakes,drinks recipe,recipe in hindi

एवोकाडो कोको मिल्‍क स्मूदी

सामग्री

1 कप नारियल का दूध
2 बड़े चम्मच अनस्वीटन कोको पाउडर
1/2 एवोकाडो (छिला हुआ)
2 फ्रोजन केला

बनाने का तरीका


- इसे बनाने के लिए आप एक ब्‍लेंडर जार में 1 कप नारियल का दूध, 2 बड़े चम्मच अनस्वीटन कोको पाउडर, 1/2 एवोकाडो (छिला हुआ), 2 फ्रोजन केला छिलकर डालें और मिस्‍क करें।
- अब इसे एक गिलास में डालें और बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें।

summer drinks,summer drinks recipe,coconut milk recipes,nariyal ke doodh ki recipe,shakes,drinks recipe,recipe in hindi

कोकोनट मिल्क लेमोनेड

सामग्री


आधा कप चीनी
आधा कप पानी
नींबू का रस
2 कप नारियल का दूध
बर्फ के टुकड़े

बनाने का तरीका

- लेमोनेड बनाने से पहले आपको इसकी चाशनी बनानी होगी।
- इसके लिए एक बर्तन में आधा कप चीनी और आधा कप पानी लें और चीनी के घुलने तक गर्म करें।
- चाशनी बन जाने पर गैस बंद कर इसे ठंडा कर लें।
- अब एक गिलास में थोड़ी सी चाशनी लें और इसके साथ थोड़ा सा नींबू का रस, 2 कप नारियल का दूध और बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब आप इसे पुदीने की पत्तियों से सजाकर तुरंत सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com