नारियल बिस्किट : घर में बनी यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत को भी नहीं पहुंचाती नुकसान #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 23 Oct 2024 5:03:55

नारियल बिस्किट : घर में बनी यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत को भी नहीं पहुंचाती नुकसान #Recipe

बिस्किट ऐसी चीज है जो सबको पसंद होती है, खास तौर से बच्चे तो इनके बिना रह ही नहीं पाते। यहां तक कि बिस्किट की इतनी आदत लग जाती है कि ये रोजाना के खान-पान में शामिल हो जाते हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाले बिस्किट मैदा से बने होते हैं। इन्हें खाने से वजन बढ़ता है और कई बीमारियों का खतरा पैदा होता है। अगर आप सेहत को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं तो घर में गेहूं के आटे से बने बिस्किट खाएं और खिलाएं। नारियल और आटे से तैयार इन बिस्किट का स्वाद ठेकुआ जैसा लगता है। आपका जब भी मीठा खाने का मन करे तो फटाफट ये बनाकर खा सकते हैं। ये एकदम खस्ता और स्वाद में लजीज होते हैं। इन्हें स्टोर कर 10-5 दिन तक मजा लिया जा सकता है।

coconut biscuit,coconut biscuit healthy,coconut biscuit dish,coconut biscuit home,coconut biscuit ingredients,coconut biscuit recipe,coconut biscuit children,coconut biscuit tasty,coconut biscuit delicious

सामग्री (Ingredients)

नारियल
आटा
चीनी
दूध
तेल
सौंफ

coconut biscuit,coconut biscuit healthy,coconut biscuit dish,coconut biscuit home,coconut biscuit ingredients,coconut biscuit recipe,coconut biscuit children,coconut biscuit tasty,coconut biscuit delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मिक्सी में आधा कप चीनी डालें। चीनी के साथ ही सूखा नारियल टुकड़ों में काटकर डालें।
- इसमें 1 चम्मच मोटी सब्जी में पड़ने वाली सौंफ डालकर सारी चीजों को दरदरा पीस लें। अब गेहूं का आटा लें और सूजी इसमें डाल दें।
- आटे में पिसी हुई चीनी, नारियल और सौंफ का पाउडर डाल दें। आटे में 4 टेबल स्पून घी डालें और सारी चीजों को हाथ से मिलाएं।
- मोयन जांचने के लिए आटे से एक मट्ठी बनाकर देखें कि आटा बंध रहा है या नहीं। अब आटा गूंथने के लिए दूध लें और फिर इसे थोड़ा-थोड़ा करके डालते जाएं और टाइट आटा गूंथ लें।
- अब आटे को दो हिस्सों में करके इसे मसल लें और इसे चकले या किसी बोर्ड पर बेल लें। अब मोटी रोटी जैसी बनाकर तैयार कर लें। इसे ग्लास या किसी ढक्कन से गोल काट लें।
- अब बचे हुए आटे को भी इसी तरह बेलकर सारे बिस्किट तैयार कर लें। सारे बिस्किट पर आप कांटे की मदद से हल्के छेद जैसे कर लें।
- अब तैयार बिस्किट को तलने के लिए कड़ाही में तेल डालें और तेल गरम होने के बाद गैस कम कर दें।
- जब घी हल्का कम गरम हो तो बिस्किट को डाल दें और थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही तेल में सिकने दें। तुरंत पलटने से बिस्किट टूट सकता है इसलिए एक तरफ से पहले अच्छी तरह सिकने दें।
- बिस्किट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें और ठंडा होने के लिए रख दें। जब बिस्किट ठंडे हो जाएं तो इन्हें किसी एयरटाइट जार में बंद करके स्टोर कर लें।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली के उपराज्यपाल ने पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट से कहा, मुझे नहीं पता था कि अनुमति की जरूरत है

# कॉर्न पुलाव : चावल की अलग डिश बनाने की सोच रहे हैं तो हम सुझाते हैं आपको यह नाम #Recipe

# गेमिंग ऐप्स के लिए एक नए ऐप स्टोर पर काम कर रहा है Apple

# रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के साथ WTC रिकॉर्ड सूची में शामिल हुए मेंहदी हसन मिराज

# ICC टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत को 99 रन की पारी के बाद हुआ बड़ा फायदा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com