कोको ऑरेंज बाइट के स्वाद में होती है ऐसी बात, कोई भी खुशी के मौके को बना देगी यादगार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 08 Jan 2025 5:14:21

कोको ऑरेंज बाइट के स्वाद में होती है ऐसी बात, कोई भी खुशी के मौके को बना देगी यादगार #Recipe

किसी त्योहार या खुशी के मौके पर अक्सर लोग बाजार से बनी मिठाई लाकर जश्न मनाते हैं। हालांकि कई दफा बाहर से कुछ लाने की इच्छा नहीं होती। ऐसे में आप घर पर भी कई मिठाइयां तैयार कर सकते हैं। बहरहाल हम बात कर रहे हैं एक स्पेशल स्वीट डिश कोको ऑरेंज बाइट की। वैसे तो यह सबको पसंद आती है लेकिन बच्चों को तो पूरी तरह से अपना दीवाना बना लेती है। फिर जब कोई भी खास अवसर आता है तो वे इसकी डिमांड किए बगैर नहीं रह पाते। आप इसे स्टोर भी कर सकते हैं। यह कई दिनों तक खराब नहीं होगी। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी को फॉलो कर इसे आसानी से तैयार कर पाएंगे।

coco orange bite,coco orange bite tasty,coco orange bite delicious,coco orange bite ingredients,coco orange bite recipe,coco orange bite festival,coco orange bite special occasion

सामग्री (Ingredients)

1 किलो काजू
700 ग्राम चीनी
150 ग्राम कोको नीस
50 ग्राम कोको पाउडर
50 ग्राम चॉकलेट ग्लेजब्राउन डस्ट
4 संतरे

coco orange bite,coco orange bite tasty,coco orange bite delicious,coco orange bite ingredients,coco orange bite recipe,coco orange bite festival,coco orange bite special occasion

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आप काजू को पानी में करीब आधा घंटे के लिए भिगो दें। अब काजू को पीसकर आटा की तरह गूंथ लें।
- अब काजू के पेस्ट को धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक भून लें। फ्रेश संतरे का जूस निकालकर 6-8 मिनट पैन में गरम कर लें।
- अब काजू के आधे आटे के साथ इस संतरे के जूस को मिला लें और आधे से थोड़ा कम बचा लें।
- बचे हुए काजू के आटे में कोको पाउडर मिला लें। अब बर्फी बनाने के लिए पहले संतरे वाले काजू के डो की एक परत रखें और उसके ऊपर चॉकलेट वाला डो रखें।
- इसके ऊपर आपको चॉकलेट ग्लेज डालना है और चौकोर टुकड़ों में काट लें। बर्फी को कोकोनी से गार्निश करें। तैयार है कोको ऑरेंज बाइट।

ये भी पढ़े :

# कर्ड डोसा : ब्रेकफास्ट में खाना चाहते हैं कुछ हल्का, तो यह साउथ इंडियन डिश रहेगी बढ़िया #Recipe

# चैंपियंस ट्रॉफी टीम: यशस्वी पर विचार तय, शमी और जडेजा पर संदेह

# अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले को नोटिस, क्रिस मार्टिन और ग्रुप से कहा गया कि वे इसका इस्तेमाल न करें...

# सलमान को लेकर बोले सलीम खान, अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मां में बदलने की कोशिश करते हैं

# बजट 2025: Income Tax में प्रस्तावित बदलाव, 15 लाख रुपये तक की सैलरी पाने वालों को मिल सकती है टैक्स में छूट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com