चुरमुरी : बरसात के मौसम में चाय के साथ स्नैक्स के रूप में है बेहतरीन विकल्प, होती है कम कैलोरी #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 23 July 2024 4:05:13

चुरमुरी : बरसात के मौसम में चाय के साथ स्नैक्स के रूप में है बेहतरीन विकल्प, होती है कम कैलोरी #Recipe

बारिश के मौसम में चाय के साथ स्नैक्स खाने का अलग ही मजा होता है। ज्यादातर देखने में आया है कि लोग बरसात में चाय के साथ पकौड़े को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि अगर आप लो-कैलोरी स्नैक्स लेना पसंद करते हैं तो चुरमुरी अच्छा ऑप्शन है। चुरमुरी साउथ इंडियन डिश है। इसका शानदार स्वाद सबको अपना बना लेता है। इसे बनाना बहुत आसान है और समय भी ज्यादा नहीं लगता। ऐसे में जब इच्छा हो तब आप इसका मजा ले सकते हैं। यह हल्की-फुल्की डिश छोटे-बड़े सब पर अपना जादू चला देती है।

churmuri,churmuri rainy season,churmuri snacks,churmuri spicy dish,churmuri low calorie,churmuri tea,churmuri tasty,churmuri delicious,puffed rice

सामग्री (Ingredients)

4 कप मुरमुरा
11/2 छोटा प्याज बारीक कटा हुआ
11/2 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
3 हरी मिर्च कटी हुई
21/2 टेबल स्पून धनिया पत्ती कटा हुआ
21/2 टेबल स्पून नींबू का रस
1 टी स्पून जीरा पाउडर
1/2 कप भुनी हुई मूंगफली
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून नमक
1 टी स्पून घी

churmuri,churmuri rainy season,churmuri snacks,churmuri spicy dish,churmuri low calorie,churmuri tea,churmuri tasty,churmuri delicious,puffed rice

विधि (Recipe)

- चुरमुरी बनाने के लिए गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं। आंच हल्की करें और घी डालें।
- अब इसमें मुरमुरा डालकर हल्का भुन लें। याद रखें कि ये गोल्डन ब्राउन ना हो।
- अब इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें कटा हुआ प्याज व टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसमें काला नमक, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, कटा धनिया, जीरा पाउडर और नींबू का रस डालें।
- चम्मच से चलाते हुए अच्छी तरह से मिक्स करें। इसमें भूनी मूंगफली डालें और टॉस करें।
- लीजिए तैयार है आपकी चुरमुरी। सर्विंग बाउल में चुरमुरी को तुरंत सर्व करें। बाद में खाने पर ये लुजलुजी हो जाती है।

ये भी पढ़े :

# बजट के बाद PM मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन, नव-मध्यम वर्ग, गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है Budget 2024

# 2 News : सूर्या के बर्थडे पर ‘कंगुवा’ का पहला गाना रिलीज, ‘खेल-खेल में’ और ‘घुड़चढ़ी’ को लेकर आई यह Updates

# अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है तमिलनाडु का एक गांव

# 2 News : BB 17 फेम सोनिया बंसल हुईं अस्पताल में भर्ती, प्रियंका ने शिप से मां और बेटी के साथ देखी व्हेल

# बजट 2024 : नई कर व्यवस्था पर घोषणाएँ, मानक कटौती में वृद्धि, नए कर स्लैब, इनकम टैक्सपेयर्स को राहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com