चिली गार्लिक पराठा : दिन के किसी भी समय हो रही टेस्टी खाने की इच्छा, तो इस डिश पर करें भरोसा #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 19 Nov 2024 4:16:36

चिली गार्लिक पराठा : दिन के किसी भी समय हो रही टेस्टी खाने की इच्छा, तो इस डिश पर करें भरोसा #Recipe

लंच या डिनर के वक्त कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं तो चिली गार्लिक पराठा एक शानदार विकल्प है। यह सिर्फ एक सब्जी या फिर अचार, चटनी की मदद से खाने का स्वाद बढ़ा देगा। इसके बाद आपको किसी दूसरी डिश की जरूरत महसूस नहीं होगी। इसे बनाना भी काफी आसान है। वैसे इसका मजा दिन में किसी भी वक्त लिया जा सकता है। बच्चों के टिफिन के लिए भी यह परफेक्ट चोइस है। यह बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्रियों की आवश्यकता नहीं पड़ती। हम आपको इसे बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको जरा भी जोर नहीं आएगा।

chili garlic paratha,chili garlic paratha tasty,chili garlic paratha ingredients,chili garlic paratha recipe,chili garlic paratha spicy,chili garlic paratha lunch,chili garlic paratha dinner,chili garlic paratha tiffin

सामग्री (Ingredients)

गेहूं आटा – 1 कटोरी
लहसुन कली – 10-12
सूखी लाल मिर्च – 7-8
चीज – 1 क्यूब
नमक – स्वादानुसार

chili garlic paratha,chili garlic paratha tasty,chili garlic paratha ingredients,chili garlic paratha recipe,chili garlic paratha spicy,chili garlic paratha lunch,chili garlic paratha dinner,chili garlic paratha tiffin

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में गेहूं का आटा डालें और उसमें थोड़ा सा नमक, 1 टी स्पून तेल और पानी डालकर अच्छी तरह से गूंथ लें।
- इसके बाद आटे को कुछ देर के लिए सूती कपड़े से ढककर अलग रख दें।
- अब चीज को कद्दूकस करें और एक मिक्सर जार में लहसुन कली, सूखी लाल मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर ग्राइंड कर पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद एक बड़े बाउल में पेस्ट निकालकर रख लें। अब आटे की लोइयां बना लें और एक लोई को लेकर उसे बेल लें।
- इसके बाद इसके ऊपर तैयार किया चिली गार्लिक का पेस्ट चारों ओर लगा दें और ऊपर से कद्दूकस चीज को डाल दें।
- फिर एक अन्य लोई बेल लें और उसे पेस्ट लगी रोटी के ऊपर लगाकर पराठा तैयार करें।
- इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन पर पराठा डालकर उसे थोड़ी देर सेकें।
- दोनों ओर थोड़ा-थोड़ा तेल लगाकर पराठे को गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें।
- फिर एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे पराठे तैयार कर लें। इसे सब्जी, अचार या फिर टोमेटो सॉस के साथ खा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# बलात्कार मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

# स्लिप कैचिंग प्रैक्टिस ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन पर दिया बड़ा संकेत; चोटिल शुभमन गिल की जगह लेगा यह खिलाड़ी

# स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ Vivo S20 गीकबेंच पर दिखा, Vivo S20 सीरीज की प्री-रिजर्वेशन शुरू

# डेब्यू से पहले लीक हो गईं HMD आइकॉन फ्लिप 1 की डिज़ाइन, रंग विकल्प, जानिये प्रमुख विशेषताएं

# दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दो साल बाद श्रीलंका ने इस स्टार स्पिनर को टेस्ट टीम में किया शामिल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com