छैना मुरकी : सिर चढ़कर बोलता है चाशनी में सराबोर इस बंगाली मिठाई का जायका #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 02 Nov 2023 4:21:32

छैना मुरकी : सिर चढ़कर बोलता है चाशनी में सराबोर इस बंगाली मिठाई का जायका #Recipe

आपने आज तक रसगुल्ले, चमचम सहित ढेरों बंगाली मिठाइयों का स्वाद लिया होगा। हमारे यहां कोई भी उत्सव या फंक्शन बंगाली मिठाइयों के बगैर अधूरा सा लगता है। हम आपको आज बंगाल की एक और स्पेशल स्वीट डिश छैना मुरकी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। यह खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतना ही इसे बनाना भी आसान है। खास बात यह है कि पनीर के छोटे-छोटे टुकड़ों पर चाशनी की मोटी परत चढ़ी मिठास से भरपूर छैना मुरकी का जायका इतना लाजवाब है कि आप इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। आपको हर त्योहार पर लगेगा कि यही मिठाई खाई जाए और खिलाई जाए।

chena murki,chena murki ingredients,chena murki recipe,chena murki bengali sweet dish,chena murki sweet,chena murki paneer,chena murki festival

सामग्री (Ingredients)

पनीर – 250 ग्राम
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टेबल स्पून
गुलाब जल – 1 टी स्पून

chena murki,chena murki ingredients,chena murki recipe,chena murki bengali sweet dish,chena murki sweet,chena murki paneer,chena murki festival

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पनीर लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- अब एक कड़ाही लें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए गैस पर रख दें।
- अब कड़ाही में एक कप पानी और चीनी डालकर चाशनी बनाने के लिए रख दें।
- कुछ देर बाद चीनी पानी में घुलकर एकसार हो जाएगी।
- चाशनी को तब तक पकाते रहें जब तक कि एक तार की चाशनी बनकर तैयार न हो जाए।
- चाशनी एक तार की बनी है या नहीं उसे अंगुली से देखकर पता कर सकते हैं।
- जब एक तार की चाशनी तैयार हो जाए तो उसमें पहले से काटकर रखे गए पनीर के टुकड़े डाल देंऔर धीमी आंच पर करछी से चलाते हुए सेकें।
- अब इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और तब तक पकाते रहें जब तक कि चाशनी गाढ़ी न हो जाए।
- चाशनी के गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर दें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल डाल दें। तैयार है छैना मुरकी।

ये भी पढ़े :

# कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने से I.N.D.I.A. गठबंधन में नहीं हो रहा कोई काम : नीतीश कुमार

# आपको जरूर पसंद आएगी पनीर पसंदा, होटल-रेस्टोरेंट की शान इस सब्जी को घर में यूं पकाएं #Recipe

# World Cup 2023: आस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हुए मिशेल मार्श

# 2 News : निक ने प्रियंका की फोटो शेयर कर ऐसे की तारीफ, इधर-मां आनंद शीला चाहती हैं ये एक्ट्रेस निभाए उनका रोल

# केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद पर ED ने कसा शिकंजा, घर समेत 9 प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com