ब्रेड कस्टर्ड : इस स्वादिष्ट डिश को बना सबको कर दें खुश, खास अवसर बन जाएगा यादगार #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 16 Sept 2024 5:09:34

ब्रेड कस्टर्ड : इस स्वादिष्ट डिश को बना सबको कर दें खुश, खास अवसर बन जाएगा यादगार #Recipe

अभी मानसून और गर्मी का मिला-जुला मौसम चल रहा है। ऐसे में ठंडी चीजों की डिमांड बनी हुई है। इन्हें खाने और पीने का मजा ही कुछ और है। इस सीजन में मैंगो शेक, आइसक्रीम और कस्टर्ड के लिए लोग ज्यादा ही बेकरार रहते हैं। इन्हें घर पर भी तैयार किया जा सकता है। खासतौर पर कस्टर्ड बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए बहुत कम सामग्री की जरूरत होती है। आम तौर पर लोग फ्रूट कस्टर्ड बनाते हैं, लेकिन आज हम आपको ब्रेड कस्टर्ड की रेसिपी बताएंगे। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है। इसे आप किसी हाल में मिस नहीं करें। कोई भी खास अवसर पर यह डिश बनाकर सबको खुश किया जा सकता है।

bread custard,bread custard sweet dish,bread custard ingredients,bread custard recipe,bread custard summer,bread custard tasty,bread custard delicious

सामग्री (Ingredients)

8-10 ब्रेड
2 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1/2 लीटर दूध
1/2 कप चीनी
5 ड्रॉप्स रोज एसेंस
2 बड़े चम्मच बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

bread custard,bread custard sweet dish,bread custard ingredients,bread custard recipe,bread custard summer,bread custard tasty,bread custard delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले 8-10 ब्रेड के किनारों को कटकर उन्हें एक बड़े बर्तन में फैलाकर रख दें।
- इसके बाद थोड़े से दूध को अलग करके बाकी दूध को उबाल लें।
- अलग किए हुए दूध में कस्टर्ड डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- ऐसा करते समय ध्यान रखें कि दूध में कस्टर्ड की गांठ न पड़े।
- दूध के उबलने पर उसमें चीनी और कस्टर्ड का घोल डाल लें।
- अब दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं। इसके बाद आप ब्रेड पर तैयार कस्टर्ड के घोल को फैला लें और ड्राई फ्रूट से गार्निश करें।
- इतना करने के बाद लगभग 2 घंटे के लिए कस्टर्ड को फ्रिज में रख दें और ठंडा होने पर परोसें।

ये भी पढ़े :

# सोया कटलेट : सुबह की शुरुआत हो जाएगी इसके साथ तो लगेगा कि आपका दिन बन गया #Recipe

# Kalki 2898 AD को लेकर श्वेता नंदा के बच्चों ने उड़ाया अमिताभ बच्चन का मजाक, KBC 16 के दौरान Big B ने सुनाया मजेदार किस्सा

# Netflix पर लगा चोरी का इल्जाम, सोहम शाह ने कहा मेरी फिल्म की कॉपी है Squid Game, मिला यह जवाब

# CBI को संदेह RG Kar पूर्व प्रिंसिपल ने पॉलीग्राफ टेस्ट में की गुमराह करने की कोशिश, नार्को टेस्ट की मांग

# हरियाणा चुनाव 2024: हरियाणा में INLD का उदय: अभय सिंह चौटाला ने जाट और दलित वोटों के लिए कसी कमर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com