भाई दूज 2024 : बहनें मलाई बर्फी से कराएं भाइयों का मुंह मीठा, घर पर बनाने में नहीं आएगा जोर #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 01 Nov 2024 4:45:22

भाई दूज 2024 : बहनें मलाई बर्फी से कराएं भाइयों का मुंह मीठा, घर पर बनाने में नहीं आएगा जोर #Recipe

दिवाली का मौसम चल रहा है। इसके चलते हर ओर चहल-पहल और जबरदस्त रौनक नजर आ रही है। अब भाई बहन के अटूट बंधन का त्योहार भाई दूज नजदीक है। इस खास अवसर पर बहनें, भाइयों के लिए खास मिठाई का इंतजाम करती हैं, लेकिन बाजार की मिठाई में कई तरह की मिलावट पाई जाती है। ऐसे में घर पर ही कुछ स्पेशल किया जा सकता है। इसी क्रम में हम आपको बताएंगे मलाई बर्फी जैसी शानदार स्वीट डिश कैसे बिना किसी परेशानी के बनाई जा सकती है। हमारी रेसिपी का पालन करने पर जरा भी दिक्कत नहीं आएगी। हमारा अनुभव कहता है कि इस मिठाई का जायका भाई को निश्चित तौर पर लाजवाब लगेगा।

bhai dooj 2024,malai barfi,diwali 2024,malai barfi home,malai barfi sweet dish,malai barfi ingredients,malai barfi recipe,malai barfi tasty,malai barfi delicious,malai barfi bhai dooj,malai barfi brother,malai barfi sister

सामग्री (Ingredients)

4 कप चूरा किया हुआ मावा
2 बड़ा चम्मच घी
1/2 कप दूध
1/4 फिटकरी का पाउडर
1 कप शक्कर
पिस्ता और कटे हुए बादाम

bhai dooj 2024,malai barfi,diwali 2024,malai barfi home,malai barfi sweet dish,malai barfi ingredients,malai barfi recipe,malai barfi tasty,malai barfi delicious,malai barfi bhai dooj,malai barfi brother,malai barfi sister

विधि (Recipe)

- मलाई बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध और मावा डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
- ध्यान रखें पकाते समय इस मिश्रण को लगातार हिलाते रहें।
- इसके बाद इसमें फिटकरी पाउडर मिलाएं और अच्छे से मिला लें।
- अब इसमें शक्कर डालें और कुछ देर तक पकाएं।
- फिर एक एल्युमिनियम के बॉक्स को ग्रीस करें और उस पर पिस्ता और कटे हुए बादाम डालें।
- अब इस मिश्रण को बॉक्स से निकालें और पूरे दिन के लिए सेट होने के लिए छोड दें।
- अब इसके जमने के बाद छोटे- छोटे पीस में चाकू की मदद से काट लें। मलाई बर्फी बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# गोवर्धन पूजा : भगवान को लगाएं अन्नकूट की सब्जी का प्रसाद, सबकी जुबान पर चढ़ जाता है इसका स्वाद #Recipe

# 2 News : दिवाली पर पिता की याद में भावुक हुईं अंकिता, अमिताभ की इन बातों से लग रहीं अभिषेक के तलाक की अटकलें

# बॉलीवुड में भी दिखी दिवाली की धूम, परिणीति-सोनाक्षी सहित इन सितारों ने दिखाई जश्न की झलक, दीं शुभकामनाएं

# गैरी कर्स्टन के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में समय से पहले बाहर निकलने पर PCB अध्यक्ष नकवी बोले, 'अपना अनुबंध तोड़ दिया'

# प्रशांत वर्मा ने किया हनु मैन के सीक्वल जय हनुमान का पहला पोस्टर जारी, हनुमान के रूप में चमके कांतारा फेम ऋषभ सेठी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com