बेसन पपड़ी होती है क्रिस्पी और स्पाइसी, डिनर पार्टी में चटनी के साथ करें सर्व, यहां सीखें बनाना

By: Nupur Rawat Fri, 28 May 2021 6:28:53

बेसन पपड़ी होती है क्रिस्पी और स्पाइसी, डिनर पार्टी में चटनी के साथ करें सर्व, यहां सीखें बनाना

बेसन पपड़ी एक खास व्यंजन है, जो त्योहारों पर बनाया जाता है। क्रिस्पी, स्पाइसी और झटपट तैयार होने वाली इन स्वादिष्ट बेसन पपड़ी को आप घर पर होने वाली डिनर पार्टी में पुदीने और धनिए की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।


besan papdi,besan papdi recipe,crispy besan papdi,spicy besan papdi,chutney,recipe in hindi ,बेसन पपड़ी, बेसन पपड़ी की रेसिपी, क्रिस्पी बेसन पपड़ी, मसालेदार बेसन पपड़ी, चटनी, हिन्दी में रेसिपी

Ingredients :

बेसन, कसूरी मेथी, नमक , चिली फलेक्स (वैकल्पिक), अजवाइन, तेल + डीप फ्राई करने के लिए, पानी (जरूरत के मुताबिक)

बेसन पपड़ी की सामग्री

500 ग्राम बेसन
2 टी स्पून कसूरी मेथी
स्वादानुसार नमक
2 टी स्पून चिली फलेक्स (वैकल्पिक)
1 टी स्पून अजवाइन
तेल + डीप फ्राई करने के लिए
पानी (जरूरत के मुताबिक)


besan papdi,besan papdi recipe,crispy besan papdi,spicy besan papdi,chutney,recipe in hindi ,बेसन पपड़ी, बेसन पपड़ी की रेसिपी, क्रिस्पी बेसन पपड़ी, मसालेदार बेसन पपड़ी, चटनी, हिन्दी में रेसिपी

बेसन पपड़ी बनाने की विधि

1. सभी सूखी सामग्री को एक साथ मिलाएं, इसमें 1 टीस्पून तेल मिलाएं और एक स्मूथ आटा बनाने के लिए पानी का उपयोग करके आटा गूंथ लें। आटा को आराम करने दें, 10 मिनट के लिए तेल से ढक दें।

2. आसानी से बेलने के लिए सूखे बेसन का इस्तेमाल करके छोटी पतली पपड़ी बेलें। इसे फ्लैट रोल करें।

3. एक गहरी कड़ाही में तेल गरम करें और पपड़ी को गरम तेल रोल करके डीप फ्राई करें।

4. जब ये क्रिस्पी हो जाए तो एक्सट्रा तेल निकालने के लिए इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें। इन्हें ठंडा करके एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com