बेसन की रोटी : सर्दियों में इसका मजा लेने से बिल्कुल नहीं चूकें, स्वाद लूट लेगा सबका दिल #Recipe
By: Rajesh Mathur Sat, 25 Jan 2025 4:24:46
आम तौर पर अधिकतर लोग रोजाना गेहूं की रोटी खाते हैं। इसके बगैर उनका पेट नहीं भरता। इसके अलावा रोटी और भी कई खाद्य पदार्थों से बनाई जाती है। आज हम आपको बेसन की रोटी बनाना बताएंगे। सर्दियों में किसी रोज बेसन की रोटी जरूर बनाकर देखें। लहसुन की तीखी चटनी के साथ इसका स्वाद आपका मूड बना देगा। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। इसे एक बार खाने के बाद लगेगा कि बार-बार इसका मजा लिया जाए। इसे बनाना भी बहुत आसान है। हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करने पर आपको जरा भी जोर नहीं आएगा। अभी सर्दियां चल रही हैं, तो इसका लुत्फ उठाने से बिल्कुल नहीं चूकें।
सामग्री (Ingredients)
1 कप बेसन
1 कप गेहूं का आटा
1 चुटकी हींग
¼ कप बारीक कटे प्याज
1 हरी मिर्च कटी हुई
हरा धनिया कटा हुआ
स्वादानुसार नमक
जरूरत के अनुसार पानी
विधि (Recipe)
- बेसन की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में गेहूं का आटा मिला लें।
- इसके बाद इसमें नमक, जीरा, हरी मिर्च, हरा धनिया, प्या।ज और हींग डालकर पानी के साथ अच्छीे तरह गूंथ लें।
- जब आटा गूंथ लें तो इसे सेट होने के लिए कुछ देर फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद इस आटे की लोई बनाएं और इसे बेल कर रख लें।
- इसके बाद इसे तवे पर डालकर दोनों ओर से अच्छीर तरह सेंक लें।
- सेंकने के बाद इस पर देसी घी लगाएं और इसे लहसुन की चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक दिन में दर्जनों जगहों पर छापेमारी, 200 बदमाशों को पकड़ा
# जियो ने शुरू की JIO Bharat फोन पर आजीवन फ्री साउंड-पे सुविधा
# LAVA ProWatch ZN और ProBuds T24 को सिर्फ 26 रुपये में खरीदें, सीमित अवधि का ऑफर
# क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद करती है EMI पर मोबाइल फोन की खरीददारी