बंगाली कचौड़ी : अपने स्वाद से बना लेती है लोगों के दिलों में खास जगह, इस आसान तरीके से बनाएं #Recipe
By: Rajesh Mathur Fri, 29 Nov 2024 4:05:45
कई लोगों का मन कचौड़ी का नाम सुनते ही खुश हो जाता है। कचौड़ी विभिन्न चीजों से और कई तरह से बनाई जाती है। आज हम आपको बंगाली स्टाइल कचौड़ी बनाने की रेसिपी बताएंगे। यह अपने स्पेशल टेस्ट के कारण लोगों के दिलों में जगह बना लेती है। इसे बनाने के लिए मटर सहित अन्य मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। आप किसी खास अवसर पर इस चटपटी डिश को तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने में ज्यादा जोर नहीं आता। हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करने पर आपकी हर मुश्किल आसान हो जाएगी। इन्हें चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।
सामग्री (Ingredients)
गेहूं का आटा – 1 कप
हरी मटर – 1 कप
मैदा – 1 कप
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
घी – 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
भुना जीरा पाउडर – 1/4 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/4 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार
विधि (Recipe)
- सबसे पहले एक परात में गेहूं आटा और मैदा डालकर दोनों को मिक्स करें। मिश्रण में घी डालें और गरम पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें।
- इसके बाद एक सूती कपड़े से आटा ढककर अलग रख दें। अब कचौड़ी के लिए स्टफिंग तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें।
- इसके लिए सबसे पहले मटर को उबाल लें। अगर ताजे मटर ना मिलें तो फ्रोजन मटर का भी उपयोग किया जा सकता है। मटर को उबालने के बाद उन्हें दरदरा पीस लें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर भूनें।
- जब जीरा चटकने लगे तो उसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, पिसी मटर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर करछी से मिला लें।
- इसके बाद मसाले को कुछ देर तक और भूनें, जिससे मसाले की नमी पूरी तरह से निकल जाए। अब आटा लेकर उसे एक बार और गूंथ लें।
- इसके बाद उसकी एक लोई बनाकर पूरी के आकार में बेल लें। इस लोई में चम्मच या हाथों से बीच में भरावन रखकर किनारों को इकट्ठा कर गेंद बनाएं और मोटी पूरी बेल लें।
- इसी तरह लोइयां बनाकर मोटी पूरियां बेल लें। इसके बाद कड़ाही में तेल गरम करने रख दें। जब तेल गरम हो जाए तो कचौड़ियों को तलने के लिए कड़ाही में डाल दें।
- कचौड़ियों को अच्छी तरह से तलने में 8-10 मिनट का वक्त लगेगा। कचौड़ियां जब दोनों ओर से सुनहरी होकर कुरकुरी हो जाएं तो उन्हें एक प्लेट में उतार लें।
ये भी पढ़े :
# दुल्हन ने की दूल्हे की बेइज्जती, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान
# गोबर की वजह से भैंस हुई जब्त, मालिक पर 9,000 का जुर्माना
# 2 News : मां ने बताया, कैंसर से नहीं इसलिए गई तिशा की जान, शोभिता-नागा की हल्दी रस्म का वीडियो वायरल
# Silver Price Today 29 November: चांदी में उछाल! जानिए आज का ताजा भाव
# महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये का आवंटन, महायुति सरकार का बड़ा कदम