बनाना कोकोनट स्मूदी : इस पौष्टिक एनर्जी ड्रिंक से हो सुबह की शुरुआत तो दिनभर नहीं होगी थकान #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 05 Jan 2025 5:22:16

बनाना कोकोनट स्मूदी : इस पौष्टिक एनर्जी ड्रिंक से हो सुबह की शुरुआत तो दिनभर नहीं होगी थकान #Recipe

खुद को एनर्जी से भरपूर रखने के लिए बनाना कोकोनट स्मूदी का सेवन किया जा सकता है। सुबह इसे पीने पर आप दिनभर ऊर्जावान बने रहेंगे। केला एनर्जी का पॉवर हाउस कहलाता है, जबकि नारियल में भी प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में इन दोनों चीजों का एक साथ शरीर के अंदर जाना फायदेमंद रहता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती। केले, नारियल, दूध, शहद के प्रयोग से यह शानदार एनर्जी ड्रिंक तैयार हो जाता है। इसका स्वाद भी काफी बढ़िया लगता है। आम तौर पर लोग व्रत के दौरान इसे ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन आम दिनों में भी इस पर भरोसा किया जा सकता है। आपने अगर अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी फॉलो कर अपनी मुश्किल आसान बनाएं।

banana coconut smoothie,banana coconut smoothie energy drink,banana coconut smoothie ingredients,banana coconut smoothie recipe,banana coconut smoothie tasty,banana coconut smoothie healthy,banana coconut smoothie nutrition,banana coconut smoothie morning

सामग्री (Ingredients)

केला – 2
दूध – 2 कप
ताजा नारियल – 1/2 कप
शहद – 2 टी स्पून
वनिला पाउडर – 1 टी स्पून
बर्फ के टुकड़े – 4-5

banana coconut smoothie,banana coconut smoothie energy drink,banana coconut smoothie ingredients,banana coconut smoothie recipe,banana coconut smoothie tasty,banana coconut smoothie healthy,banana coconut smoothie nutrition,banana coconut smoothie morning

विधि (Recipe)

- सबसे पहले केले लें और उनके छिलके उतार लें। इसके बाद केले के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर एक बाउल में रख दें।
- अब नारियल कद्दूकस कर लें। इसके बाद एक मिक्सर जार में कटे हुए केले और कद्दूकस नारियल डालकर उन्हें एक बार ग्राइंड कर लें।
- केले और नारियल को एक बार ग्राइंड करने के बाद इस मिश्रण में दूध डालें।
- इसके बाद वनिला पाउडर, शहद और बर्फ के 2-3 टुकड़े डालकर एक बार फिर सारी सामग्रियों को ठीक तरह से ग्राइंड करें।
- तैयार है कोकोनट स्मूदी। इसे दो सर्विंग ग्लास में डाल दें और ऊपर से 1-2 आइस क्यूब्स डालें। अब यह सर्व करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े :

# काला चना करी : घर में सब्जी नहीं होने पर नहीं लें टेंशन, इस डिश के साथ समस्या करें दूर #Recipe

# भजनलाल सरकार ने शुरू की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

# 2 News : नंदमुरी और बॉबी की फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर छाया, ‘देवा’ के टीजर में दिखा शाहिद का धांसू अंदाज

# देवा टीजर रिलीज: शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर लाएंगे हाई-स्पीड एक्शन और धमाकेदार डांस, देखें

# जयपुर में फिल्माई जाएगी 'भूत बंगला', प्रियदर्शन के साथ पहुँचे अक्षय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com