अरबी के पत्तों के पकौड़े : दिवाली के मौसम में इस चटपटी डिश से कर दें किसी को भी खुश #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 28 Oct 2024 4:04:44

अरबी के पत्तों के पकौड़े : दिवाली के मौसम में इस चटपटी डिश से कर दें किसी को भी खुश #Recipe

कई लोगों को अरबी के पत्ते के पकौड़े या सब्जी बहुत ज्यादा पसंद होती है। हालांकि इसे बनाने में ज्यादा मेहनत लगती है, ऐसे में कई लोग इसका विचार टाल देते हैं। हम आज आपको अरबी के पत्तों के पकौड़े की बहुत आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे फॉलो करने पर आपको जरा भी जोर नहीं आएगा। यह डिश अरबी पात्रा के नाम से मशहूर है और खाने में बहुत ही लाजवाब होती है। इसके टेस्ट से हर कोई संतुष्ट दिखता है। यानी आप अगर दिवाली के इस मौसम में किसी को कुछ चटपटा खिलाकर खुश करना चाहते हैं तो यह रेसिपी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे आप हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

arbi patra,arbi patra diwali season,arbi patra diwali 2024,arbi patra delicious,arbi patra tasty,arbi patra ingredients,arbi patra recipe,arbi patra festival,arbi patra guest,arbi patto ke pakode

सामग्री (Ingredients)

3 अरबी के पत्ते
नमक स्वादानुसार
1 चम्मच नींबू का रस
1 कप बेसन
1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
1/2 छोटी चम्मच अजवायन
1/2 छोटा चम्मच तिल
1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट
2 चम्मच हरी धनिया पत्ती कटी हुई
7-8 करी पत्ता
2 हरी मिर्च
तेल आवश्यकतानुसार
1/2 छोटा चम्मच सरसों के बीज
1/4 छोटी चम्मच हींग

arbi patra,arbi patra diwali season,arbi patra diwali 2024,arbi patra delicious,arbi patra tasty,arbi patra ingredients,arbi patra recipe,arbi patra festival,arbi patra guest,arbi patto ke pakode

विधि (Recipe)

- सबसे पहले अरबी के पत्तों को धोकर साफ कर लें। फिर इनका डंठल हटाकर इन्हें बारीक स्लाइस में काट लें।
- फिर इसमें नींबू का रस और थोड़ा सा नमक डालकर 15 मिनट के लिए साइड में रख दें, जिससे ये सॉफ्ट हो जाएं। अब बैटर तैयार करने के लिए बाउल में बेसन लें।
- फिर इसमें नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, अजवायन, तिल, अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट डाल थोड़ा पानी मिला 5 मिनट तक फेंटकर बैटर तैयार कर लें।
- अब इसमें हरी धनिया की पत्ती डालकर मिक्स करें और इस मिक्सचर को ग्लास में भरकर 15-20 मिनट के लिए स्टीम कर लें।
- फिर जब ये ठंडा हो जाए तब इन्हें निकालकर गोल पीस में काट लें। अब एक पैन में तेल गरम करें और इसमें करी पत्ता, राई, हरी मिर्च और तिल डालकर चटकने दें।
- इसके बाद इन सभी स्लाइस को इसमें डालकर दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें। गरमागरम अरबी पात्रा तैयार है।

ये भी पढ़े :

# 2 News : इस दिन से फिर सिनेमाघरों में आ रहे हैं ‘करण अर्जुन’, ‘बिग बॉस 18’ से अब इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी

# 2 News : अब बड़े पर्दे पर भी चलेगा ‘मिर्जापुर’ का जादू, टीजर रिलीज, जान्हवी-सिद्धार्थ की मूवी पर आई यह अपडेट

# 2 News : सुरभि और सुमित ने जिम कॉर्बेट पार्क में लिए सात फेरे, इस मशहूर सिंगर ने गोवा में की शादी

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ से ‘भूल भुलैया 3’ की टक्कर पर बोलीं माधुरी, दिवाली पार्टी में इनके साथ नजर आईं नताशा

# 2 News : ओरी और सोनाली ने उड़ाया जया बच्चन का मजाक! वीडियो वायरल, ‘CID’ का ट्रेलर आया सामने

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com