सेब की रबड़ी : नवरात्रि की खुशियों में चार चांद लगा देगी यह स्पेशल मिठाई, जरूर ट्राई करें #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 11 Oct 2024 4:59:27

सेब की रबड़ी : नवरात्रि की खुशियों में चार चांद लगा देगी यह स्पेशल मिठाई, जरूर ट्राई करें #Recipe

अभी नवरात्रि चल रही है। लोग माता की आराधना करने के साथ 9 दिन तक व्रत रख रहे हैं। ऐसे में आएदिन नई-नई तरह की रेसिपी आजमाई जा रही है। बता दें मीठा पसंद करने वालों के लिए रबड़ी का स्वाद काफी खास होता है। इलायची और केसर वाली रबड़ी तो आपने जरूर खाई होगी, लेकिन आज हम आपको सेब की रबड़ी के बारे में बताएंगे। यह इतनी शानदार मिठाई है कि इसे खाने के बाद आपको लगेगा कि यह हर मौके पर मिले। इसे बनाना काफी आसान है और ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इस लजीज डिश के साथ आपका दिन बन जाएगा।

apple rabdi,apple rabdi sweet dish,apple rabdi special dish,apple rabdi ingredients,apple rabdi recipe,apple rabdi fast,apple rabdi vrat,apple rabdi navratri,apple rabdi tasty

सामग्री (Ingredients)

1 लीटर फुल क्रीम मिल्क
1 सेब टुकड़ों में कटी हुई
3 बड़े चम्मच चीनी
थोड़े से बादाम कटे हुए, काजू और अन्य ड्राई फ्रूट्स
आधा चम्मच इलायची का पाउडर

apple rabdi,apple rabdi sweet dish,apple rabdi special dish,apple rabdi ingredients,apple rabdi recipe,apple rabdi fast,apple rabdi vrat,apple rabdi navratri,apple rabdi tasty

विधि (Recipe)

- एक पैन में दूध रख दें। जब दूध में उबाल आ जाए तो मध्यम आंच पर इसे पकाएं।
- साथ ही सेब को छीलकर कद्दूकस में कस लें। दूध को आधे घंटे तक चलाकर गाढा कर लें।
- जब दूध की मात्रा पैन में आधी हो जाए और वो अच्छे से गाढ़ा हो जाए तो इसमें कद्दूकस की हुई सेब डाल दें।
- इस दूध को अच्छे से चलाकर तीन से चार मिनट तक चलाते रहें और पकाएं।
- अब इस दूध के मिश्रण में चीनी डालें। कुछ देर और पकाएं जब तक की चीनी घुल ना जाए।
- फिर इसमें इलायची पाउडर डालकर चलाएं। जब ये अच्छे से गाढ़ा हो जाए तो गैस की आंच बंद कर इसे चलाते रहें।
- तुरंत चलाना बंद करने पर रबड़ी के तली में लगने का डर होगा। गैस से पैन को उतारकर दूसरी तरफ रख दें।
- अब इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता वगैरह डाल दें।
- तैयार है सेब रबड़ी। इसे गरम या ठंडा सर्व करने के लिए बाउल में डालकर परोसें।

ये भी पढ़े :

# कुट्टू आटे के पकौड़े : इस स्वादिष्ट डिश की व्रत में बढ़ जाती है अहमियत, खाते ही मिलती है एनर्जी #Recipe

# 2 News : BB 18 में बोले वकील, मुझसे डरता है दाऊद, पिता के निधन पर भावुक हुईं एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

# 2 News : ‘मेड इन हेवन’ फेम एक्टर अर्जुन माथुर ने की दूसरी शादी! इस रियलिटी शो में रंग जमाने को तैयार हैं एल्विश

# 2 News : दशहरा पर इस जगह रावण दहन करेंगे ‘सिंघम अगेन’ के ये सितारे, यह एक्ट्रेस बनीं बेबी गर्ल की मां

# 2 News : दूर्गा पूजा में मिलीं काजोल-जया का वीडियो हो रहा वायरल, जैकी ने रकुल को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com