सेब की खीर : किसी भी दिन ले सकते हैं इस स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई का मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 15 Jan 2025 5:17:10

सेब की खीर : किसी भी दिन ले सकते हैं इस स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई का मजा #Recipe

मीठा पसंद करने वालों के सामने हमेशा चुनौती बनी रहती है। वे अलग-अलग स्वाद ट्राई करना पसंद करते हैं। आज हम कुछ ऐसी ही लीक से हटकर रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो उनका दिल जीतने में जरूर सफल रहेगी। यहां हम बात कर रहे हैं सेब की खीर की। आम तौर पर स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर यह स्वीट डिश व्रत के दौरान बनाई जाती है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। आप इसे किसी भी दिन बना सकते हैं। सर्दियों में कई तरह की स्वीट डिश बनाई जाती हैं। इस लिस्ट में सेब की खीर को भी शामिल किया जा सकता है। यह न सिर्फ जायकेदार होती है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद रहेगी। इसमें ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।

apple kheer,apple kheer sweet dish,apple kheer ingredients,apple kheer recipe,apple kheer tasty,apple kheer delicious,apple kheer winter,apple kheer dry fruits,apple kheer healthy,apple kheer fast

सामग्री (Ingredients)

सेब – 2
दूध – 1 लीटर
काजू – 1 टेबल स्पून
पिस्ता – 1 टेबल स्पून
किशमिश – 1 टेबल स्पून
हरी इलायची – 3-4
बेकिंग सोडा – आधा चुटकी
चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)

apple kheer,apple kheer sweet dish,apple kheer ingredients,apple kheer recipe,apple kheer tasty,apple kheer delicious,apple kheer winter,apple kheer dry fruits,apple kheer healthy,apple kheer fast

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें। दूध में उबाल आने तक उसे चलाते रहें।
- दूध को तब तक उबालना है जब तक कि वह आधा न रह जाए। दूध को चलाते रहने से वह कड़ाही के तले में नहीं चिपकेगा।
- जब तक दूध गरम हो रहा है उस दौरान काजू और पिस्ता के बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद किशमिश के डंठल तोड़कर अलग कर दें और इलायची को कूट लें।
- अब सेब को लेकर उन्हें अच्छे से धोएं और फिर उनका छिलका उतारकर एक बाउल में कद्दूकस कर लें। दूध में जब उबाल आने लगे तो उसमें आधा चुटकी बेकिंग सोडा डाल दें।
- इसके बाद दूध में कद्दूकस सेब डालकर करछी से अच्छी तरह से मिला लें। अब इसे 2 मिनट तक और पकने दें।
- जब सेब पक जाए और खीर गाढ़ी होने लगे तो उसमें कटे हुए काजू और पिस्ता डाल दें। काजू, किशमिश और पिस्ता को मिक्स करने के बाद डालकर मिक्स कर दें।
- अब खीर चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकने दें। इसके बाद खीर में कुटी इलायची डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
- आपकी सेब की खीर बनकर तैयार हो चुकी है। अब इसे सर्विंग बाउल में डालें और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# वनडे में पुरुष टीम का भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड तोड़ा, राजकोट में पहली बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया

# हाईकोर्ट से नरेश मीणा को नहीं मिली राहत, अदालत ने पुलिस से तलब की केस डायरी

# महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

# महाकुंभ में जाने को लेकर बोली मायावती - जिन लोगों को जाना है...

# दिल्ली की मुख्यमंत्री पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का कटाक्ष: आतिशी हिरण की तरह घूम रही हैं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com