आंवले की चटनी : जीभ को भाता है इसका तीखापन और खट्टापन, सेहत के लिए भी है फायदेमंद #Recipe
By: Rajesh Mathur Wed, 04 Dec 2024 4:21:58
आंवला चाहे जिस रूप में खाया जाए, सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं। आज हम आपको आंवला की हरी चटनी के बारे में बताएंगे। इसका चटपटा स्वाद सबको लुभाता है। यह न केवल खाने में मजेदार है, बल्कि शरीर को पोषण भी देती है। इसका तीखापन और खट्टापन खाने का स्वाद बढ़ा देता है। इस चटनी को बनाना आसान है। यह हेल्दी डिश है। आप इसे रोटी, पराठा, पूरी, कचौड़ी या किसी भी चीज के साथ खा सकते हैं।
सामग्री (Ingredients)
आंवला – 10 (लगभग 250 ग्राम)
साबुत धनिया – 1 चम्मच
जीरा – 1 चम्मच
उड़द की दाल – 1/2 चम्मच
देसी घी – 1 चम्मच
लहसुन – 5-6 कलियां
हरी मिर्च – 5-6
सूखी लाल मिर्च – 5-6
नमक – स्वादानुसार
पानी – आवश्यकतानुसार
धनिया पत्ती – स्वादानुसार
विधि (Recipe)
- सबसे पहले ताजा आंवला लें और इसे 2-3 बार ताजे पानी से अच्छे से धो लें।
- फिर इसे चाकू की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों मे काट लें। अब पैन को मीडियम आंच पर रखें।
- इसमें 1 चम्मच साबुत धनिया, 1 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच उड़द की दाल और 1 चम्मच देसी घी डालकर हल्का सा भुन लें।
- भुन जाए तब इसमें 5-6 लहसुन की कलियां, 5-6 हरी मिर्च और 5-6 सूखी लाल मिर्च डालें। फिर इन सब को हल्का भुन लें।
- जब मिर्च और लहसुन भुन जाए तब इसमें कटा आंवला डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें नमक और थोड़ा-सा पानी डालकर ढककर 2-3 मिनट के लिए मीडियल फ्लेम पर पकने दें।
- जब आंवला आधा पक जाएगा तो इसके अंदर कड़वापन हट जाएगा। आधा पकते ही इसे एक प्लेट में निकालें और ठंडा करने के बाद मिक्सी में जार में रखें।
- इसमें धनिया पत्ती और थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें। चाहें तो इसमें सरसों का तेल और नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# आज पहली बार ऊंट को बाइक पर बैठते हुए देखा.... वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
# हे भगवान, लोग क्या-क्या कर रहे हैं..., शख्स की हरकत देख हिल जाएगा आपका दिमाग; वायरल वीडियो
# भागम भाग 2 का हिस्सा बनने पर बोले गोविंदा, किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया
# 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की उम्मीद में है Apple