आलू पेटिस : व्रत के लिए फलाहार के रूप में है शानदार विकल्प, लंबे समय तक भरा महसूस होता है पेट #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 22 July 2024 4:01:18

आलू पेटिस : व्रत के लिए फलाहार के रूप में है शानदार विकल्प, लंबे समय तक भरा महसूस होता है पेट #Recipe

सावन का महीना शुरू हो चुका है और शिवभक्ति में लीन बहुत से लोग इस दौरान व्रत रखते हैं। ऐसे में फलाहार के तौर पर आलू पेटिस एक बहुत अच्छा विकल्प है जो काफी पसंद की जाती है। नई डिश के तौर पर इसे आजमाया जा सकता है। इसका स्वाद सभी लोगों को काफी पसंद आता है। इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है। इसके साथ ही इसे तैयार करने की रेसिपी भी बहुत आसान है। आपने अगर कभी यह रेसिपी घर पर ट्राई नहीं की है तो हमारी बताई विधि का पालन करें। यह मददगार साबित होगी और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

aloo pettis,aloo pettis spicy dish,aloo pettis falahar,aloo pettis fast,aloo pettis tasty,aloo pettis delicous,aloo pettis sawan,aloo pettis ingredients,aloo pettis recipe,potato

सामग्री (Ingredients)

आलू – 1/2 किलो
सिंघाड़े का आटा- 1 कटोरी
दही- 1/2 कप
हरी मिर्च – 4
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
सेंधा नमक- स्वादानुसार
मूंगफली तेल- तलने के लिए
सूखे मेवे

aloo pettis,aloo pettis spicy dish,aloo pettis falahar,aloo pettis fast,aloo pettis tasty,aloo pettis delicous,aloo pettis sawan,aloo pettis ingredients,aloo pettis recipe,potato

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबालें और फिर उसके छिलके उतारकर एक बर्तन में अच्छी तरह से मैश कर लें।
- इसके बाद हरी मिर्च, हरा धनिया के बारीक टुकड़े कर लें और अदरक को कूट लें।
- अब मैश किए आलू में कटी हरी मिर्च, धनिया और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- इसके बाद इसमें सिंघाड़े का आटा भी मिक्स कर दें। मिश्रण को एक मिनट तक अच्छी तरह से एकसार कर लें।
- अब मिश्रण के समान अनुपात में बॉल्स तैयार कर लें। चाहें तो पेटिस का आकार गोल आ फिर हथेलियों से दबाकर ओवल शेप का भी रख सकते हैं।
- मिश्रण से सारे आलू पेटिस तैयार होने के बाद उन्हें एक प्लेट में रख दें। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद कड़ाही की क्षमता के अनुसार आलू पेटिस डालकर उन्हें डीप फ्राई कर लें।
- पेटिस को पलट-पलटकर दोनों ओर से तब तक तलें जब तक कि उनका रंग सुनहरा होकर वे कुरकुरे न हो जाएं।
- इसके बाद आलू पेटिस को प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारे आलू पेटिस को डीप फ्राई कर लें।
- आलू पेटिस बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# मानसून में फीकी ना पड़ने दें अपनी त्वचा की चमक, ऐसे करें अपनी स्किन की देखभाल

# अजीत अगरकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट पर कही यह बात

# मौत की कोठरी में जिंदगी गुजार रहे इमरान खान, 24 घंटे कैमरे से निगरानी!

# आर्थिक सर्वेक्षण: सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में अर्थव्यवस्था 6.5 से 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना

# सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई, 'शाकाहारी या मांसाहारी' दिखाने का निर्देश दिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com