आलू चाट : घर में फंक्शन होने पर स्नैक्स के रूप में रखी जा सकती है यह लाजवाब डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 14 July 2024 4:10:50

आलू चाट : घर में फंक्शन होने पर स्नैक्स के रूप में रखी जा सकती है यह लाजवाब डिश #Recipe

बाजार जाने पर हमें रास्ते में खाने की कई मसालेदार चटपटी चीजें दिखती हैं। वैसे तो वहां मिल रही हर चीज ललचाती है, लेकिन चाट की अलग ही बात है। इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। स्ट्रीट फूड के तौर पर चाट जबरदस्त लोकप्रिय है। आलू चाट भी लोगों के बीच खास जगह बना चुकी है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को लुभाता है। आप घर में ही बाजार जैसी आलू चाट आसानी से तैयार कर सकते हैं। पार्टी फंक्शन होने पर इसमें स्नैक्स के रूप में यह डिश रखी जा सकती है। इसे दिन में हल्की भूख लगने पर भी बनाकर खाया जा सकता है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि फॉलो कर लजीज आलू चाट का मजा ले सकते हैं।

aloo chaat,aloo chaat street food,aloo chaat mouthwatering,aloo chaat recipe,aloo chaat ingredients,aloo chaat spicy dish,aloo chaat children,aloo chaat tasty,aloo chaat delicious

सामग्री (Ingredients)

आलू उबले – 3-4
प्याज – 1
जीरा पाउडर – 1 चुटकी
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
काला नमक – 1 चुटकी
काली मिर्च – 1 चुटकी
इमली चटनी – 1 टी स्पून
नींबू रस – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च – 1/2 टी स्पून
तेल

चटनी बनाने के लिए

हरा धनिया – 1 कप
हरी मिर्च कटी – 1
काला नमक – 1/2 टी स्पून
नींबू रस – 1/2 टी स्पून

aloo chaat,aloo chaat street food,aloo chaat mouthwatering,aloo chaat recipe,aloo chaat ingredients,aloo chaat spicy dish,aloo chaat children,aloo chaat tasty,aloo chaat delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू को उबाल लें और ठंडे होने के लिए अलग रख दें। इस बीच हरा धनिया लेकर उसे साफ करें और तोड़कर मिक्सर में डाल दें।
- इसमें हरी मिर्च और थोड़ा सा काला नमक डालकर पीस लें। चाहें तो 1-2 चम्मच पानी भी मिला सकते हैं।
- इसके बाद चटनी को एक बाउल में निकालें और नींबू का रस डालकर मिक्स कर दें. इससे चटनी में थोड़ा खट्टापन आ जाएगा।
- जब आलू ठंडे हो जाएं तो उनके छिलके उतारें और छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। इसके बाद कड़ाही में तेल डालें और मीडियम आंच पर गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद आलू के टुकड़े डालकर उन्हें डीप फ्राई करें। जब आलू का रंग सुनहरा भूरा हो जाए तो उन्हें एक प्लेट में उतार लें।
- इसके बाद फ्राइड आलू में जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- फिर आलू चाट के ऊपर पहले से तैयार कर रखी हरी चटनी डालें। इमली की चटनी भी डालें और आलू के साथ अच्छी तरह से मिला लें।
- तैयार है आलू की टेस्टी चाट। चाहें तो इसके ऊपर थोड़ी सी बारीक सेव गार्निश कर सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अनंत की शादी में रणवीर सहित कई गेस्ट को मिली 2 करोड़ की घड़ी, अनुष्का-विराट ने उठाया कीर्तन का आनंद

# 2 News : अनंत की शादी से तुरंत लौटीं प्रियंका को सिर्फ यह चाहिए था, जॉन सीना ने की शाहरुख खान की तारीफ

# 2 News : अमिताभ और रजनीकांत के इस वीडियो को देख खुश हुए फैंस, बिग बी ने स्वामी रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

# 2 News : इस दिन से दिखेंगे ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में इन कंटेस्टेंट के स्टंट, अमिताभ की पोस्ट से उठे सवाल

# 2 News : शादी में अनन्या की इस हरकत से खफा हुए फैंस, एक्ट्रेस की मिस्ट्री मैन के साथ वायरल हो रही है फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com