अखरोट का हलवा : बाजार से मिठाई क्या लाना, जब घर पर ही तैयार हो सकती है ऐसी लजीज डिश #Recipe
By: Rajesh Mathur Wed, 28 Aug 2024 5:05:50
मिठाई का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। हमेशा बाजार की मिठाई खाना संभव नहीं होता। ऐसे में घर पर भी कई ऐसी स्वादिष्ट मिठाई तैयार की जा सकती है जो सबकी मनभावन हो। हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही लजीज स्वीट डिश अखरोट के हलवे की रेसिपी। चाहे आम दिन हो या फिर कोई खास मौका इस मिठाई के साथ खुशियां मनाने का मौका किसी भी हालत में नहीं छोड़ें। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। यहां तक कि अगर आप कुकिंग करना सीख रहे हैं तो भी इसमें जोर नहीं आएगा। अगर आपके घर पर मेहमान आ रहे हैं तो आप उनके लिए ये हलवा बनाइए।
सामग्री (Ingredients)
1 कप अखरोट
आधा कप चीनी या शक्कर
आधा चम्मच इलायची पाउडर
केसर
आधा छोटा कप दूध
विधि (Recipe)
- सबसे पहले अखरोट को गरम पानी में 20 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।
- इसके बाद अखरोट से पानी निकाल दें। अब अखरोट को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
- अब एक पैन में पीसे हुए अखरोट भून लें। फिर इसमें दूध डालें और चीनी डालें।
- इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डाल दें। इसमें केसर डालें।
- अब इसे मध्यम आंच पर 10 मिनट के लिए पकाएं। इसे लगातार चलाते रहें।
- आप चाहें तो इसमें काजू भी पीस कर डाल सकते हैं।
- इसके बाद इसके ऊपर बारीक कटे काजू और बादाम डालें।
- चाहें तो इसके ऊपर गुलाब की पत्तियां भी सजा सकते हैं।
- इसे और टेस्टी बनाने के लिए इस पर खरबूज के बीज भी डाल सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह की राह नहीं आसान, सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी
# बाबर आजम पर हुआ बांग्लादेश की असफलता का असर, ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से नीचे आए
# IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने ज़हीर खान
# IIFA 2024 में रेखा की होगी शानदार प्रस्तुति, कहा एक खूबसूरत शोकेस जहां भारतीय सिनेमा का जादू है