चींटियां भगाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 1:34:40

चींटियां भगाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें

अक्सर घर में कीड़े-मकौड़े हो जाते हैं जो खाने के सामान को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। खासतौर से सबसे ज्यादा परेशानी चींटियों की वजह से होती हैं। चींटिया खाने की चीजों, खासतौर से मीठे व्यंजन में घुस जाती हैं और उन्हें अन्दर से खोंखला कर देती हैं। वहीँ अगर चींटिया काट लें तो खून तक आ जाता हैं और एलर्जी पर खुजली की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में कई लोग चींटियों को भगाने के लिए बाजार में उपलब्ध केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो कि घर में अगर बच्चे हो तो उनके लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर को चींटियों से निजात दिलाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

home remedies to get rid of ants,home decor tips,household tips


सिरका

पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बनाएं और उसे बोतल में भर लें। अब घर के उन हिस्सों में स्प्रे का छिड़काव करें जहां चींटियां आती हैं। ऐसा नियमित करें आपको खुद ही इस उपाय का असर दिखने लगेगा।

हल्दी पाउडर

हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करने से भी चींटियों को घर से भगाने में मदद मिलती है। घर के जिस हिस्से में भी आपको चींटियां नज़र आएं वहां पर हल्दी पाउडर छिड़क दें। थोड़ी देर बाद आपको खुद भी पता नहीं चलेगा की आखिर चींटियां कहां गई।

निम्बू

निम्बू का स्वाद व् सुगंध दोनों ही चींटियों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में घर में जिस जगह पर चींटियों का झुण्ड दिखें वहीँ पर निम्बू की छोटी छोटी स्लाइसेस काटकर रख दें। ऐसा करने से आपको आसानी से घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।

home remedies to get rid of ants,home decor tips,household tips

नमक

चींटियों का झुण्ड जहां रहता है वहां पर थोड़ा नमक डालकर छिड़काव कर दें। ऐसा रोजाना करें जब तक की चींटियां वहां आना बंद न कर दें। ऐसा करने से भी घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।

लाल मिर्च

रसोई घर में खाने को लजीज बनाने वाली लाल मिर्च की गंध से चींटियां दूर भागती हैं। ऐसे में जिस रास्ते चींटियां घर में आती है या जहां उनका झुण्ड होता है वहां पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें। ऐसा करने से घर से चींटियों को आसानी से भगाने में मदद मिलती है।

कॉफ़ी पाउडर

कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल करने से भी घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है। इस उपाय को करने के लिए भी घर के उन हिस्सों में कॉफ़ी पाउडर छिड़क दें जहां पर चींटियां दिखाई दें। ऐसा जब तक करते रहे जब तक की उस जगह पर चींटियां आना बंद न कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com