क्या आपके घर पर नहीं हैं RO मशीन, इन 5 तरीकों से साफ़ कर सकते हैं पानी
By: Ankur Sun, 16 Jan 2022 6:14:14
अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं कि आप साफ़ पानी का सेवन करें। आजकल देखा जाता हैं कि कई बीमारियों का कारण पानी में पनपे कीटाणु बनते हैं। खराब पानी की वजह से पेट में कीड़े पनपने के साथ ही, उलटी-दस्त जैसी समस्या भी आती हैं। इससे बचने के लिए आजकल घरों में RO मशीन लगाई जाती हैं जो साफ पानी देने में मदद करती हैं। लेकिन कई लोग पैसे नहीं होने की वजह से घर में RO मशीन नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से पानी को बिना RO मशीन के भी साफ कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन आसान टिप्स के बारे में...
उबालकर
पानी को उबालकर कीटाणुरहित करने का तरीका हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमें बताया था जो आज भी काफी कारगर है। पीने के पानी को किसी बड़े बर्तन में रखकर गर्म करें। जब पानी तेज गर्म होकर उबलने लगे तो उसे लगभग 5 मिनट तक ऐसे ही उबलने दें, उसके बाद पानी को ठंडा करने के लिए रख दें। इससे पानी में मौजूद सारे कीटाणु मर जाएंगे और पानी पीने योग्य हो जाएगा।
फिटकरी का प्रयोग
पीने को पानी को साफ करने का सस्ता और आसान तरीका का फिटकरी का इस्तेमाल भी है। फिटकरी से पानी साफ करने के लिए पहले हाथ धो लें उसके बाद फिटकरी को लेकर पानी की मात्रा के हिसाब से पानी में घुमाएं। ध्यान रखें कि पानी जब हल्का सफेद दिखने लगे तो फिटकरी घुमाना बंद कर दें। फिटकरी को कपड़े में लपेट कर भी पानी में घुमाया जा सकता है। इससे पानी में मौजूद गंदगी तले में बैठ जाएगी और पानी पूरी तरह साफ हो जाएगा।
क्लोरीन
पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का काफी इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर घरों में आने वाले पानी को भी क्लोरीन से साफ किया जाता है। बाजार में क्लोरीन की गोलियां आसानी से उपलब्ध होती हैं। उन्हें डालकर पानी साफ किया जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि क्लोरीन की गोलियां डालने के बाद पानी को आधा घंटे तक इस्तेमाल न करें।
ब्लीच
पीने के पानी को साफ करने के लिए ब्लीच का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए ब्लीच में सोडियम हाइपोक्लोराइड भी होना चाहिए। पानी साफ करने के लिए इ्स्तेमाल होने वाले ब्लीच में खुशबू, रंग या कोई अन्य चीज नहीं मिली होनी चाहिए। इसका उपयोग पानी को गर्म करने के बाद करें। एक लीटर पानी में 2 से 3 ब्लीच की बूंदे पर्याप्त होती हैं।
टमाटर, सेब के छिलके
टमाटर और सेब के छिलके घर में आसानी से मिल जाते हैं। दूषित पानी को पीने लायक बनाने के लिए ये तरीका भी काफी कारगर है। इसके लिए आपको टमाटर और सेब के छिलकों को लगभग दो घंटे के लिए एल्कोहल में डुबाकर रखना होगा। इसके बाद इन्हें निकालकर धूप में सुखाएं। फिर इन छिलकों को दूषित पानी में डाल दें। कुछ घंटे बाद छिलकों को पानी से निकाल दें तो पानी की सारी गंदगी और अशुद्धियां दूर हो चुकी होंगी।