भोजन के अलावा सफाई में भी काम आता हैं विनेगर, जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके

By: Ankur Wed, 01 Dec 2021 6:04:30

भोजन के अलावा सफाई में भी काम आता हैं विनेगर, जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके

आजकल कई भोज्य पदार्थ ऐसे बनाए जाते हैं जिनमें सिरके का इस्तेमाल होता हैं। जैसे कि अचार, सलाद, चाइनीज फूड या ऐसी ही कई अन्य चीजों में विनेगर अर्थात सिरके का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने की चीजों के अलावा सफाई में भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। सिरके में एसिटिक एसिड पाया जाता हैं जो ऑर्गेनिक कंपाउड है जो चिकनाई को दूर करने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह विनेगर का इस्तेमाल सफाई में भी किया जा सकता हैं।

नल साफ करने में


अगर नल खराब हो गया है और इससे पानी नहीं आ रहा है तो दो चम्मच विनेगर में एक चम्मच नमक मिला दीजिए और इससे टोंटी को साफ कीजिए। इसी से आप शॉवर में लगी मैल को भी हटा सकते हैं।

home tips,vinegar,vinegar use,tips and tricks

गिलास साफ करने में

विनेगर से किसी भी तरह की गिलास को बेहतर तरीके से साफ किया जा सकता है। चाहे स्टील की गिलास हो या शीशे की, विनेगर से क्लीन करने पर ये बेहद चमकने लगेंगी। इसके लिए एक भाग पानी और दो भाग विनेगर को मिला दीजिए। फिर गिलास पर इसे स्प्रे कर कपड़े से पोंछ दीजिए। बर्तन साफ करने में भी यही तरीका अपनाया जा सकता है।

टॉयलेट साफ करने में


विनेगर से टॉयलेट भी साफ कर सकते हैं। अगर टॉयलेट में पीलापन जम गई है और जल्दी साफ नहीं हो रहा तो विनेगर में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल कर मिला लें और इससे टॉयलेट साफ करें। टॉयलेट शीट चमकने लगेगी।

home tips,vinegar,vinegar use,tips and tricks

किचन से बदबू हटाने में

विनेगर में एंटी माइक्रोबियल गुण होता है। इस कारण यह किचन में जम गई चिकनाई को हटा देता है। अगर किचन में बदबू आ रही है तो थोड़े से पानी में विनेगर डाल कर उसे उबाल लें और इसे किचन को साफ करे लें। किचन में आ रही बदबू अपने आप दूर हो जाएगी।

दरवाजे, खिड़कियां साफ करने में


अगर घर के दरवाजे, खिड़कियों में चिकनाई जम गई है तो उन्हें क्लीन लुक देने के लिए आधा बाल्‍टी पानी में एक कप विनेगर मिला कर मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद अखबार को विनेगर में डुबाकर इससे दरवाजे, खिड़कियां साफ कर सकते हैं। दाग छुड़ाने के बाद खिड़कियों को सूखे अखबार से पोंछें, इससे शीशे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के आंकड़े दे रहे राजस्थान में तीसरी लहर के संकेत, अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में बढ़े 257% मामले

# अनोखा ऊंट जिसकी डाइट पर हर महीने होता हैं 15 हजार रुपए का खर्चा, गर्मी के दिनों में चलता है उसके AC, रोज पीता है घी और दूध

# बॉयफ्रेंड का अटेंशन पाने के लिए लड़की ने रचा डाली अपनी झूठी शादी! फूंक दिए लाखों रूपये

# फूड चैलेंज के चक्कर में शख्स ने पार की हद, 24 मिनट में खा लिए इतने बर्गर जो सोच से भी परे

# क्या अब रोबोट भी पैदा कर सकेंगे बच्चे? जानें इसके पीछे की सच्चाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com