ज्यादा ग्रीन टी पीना पहुंचा सकता है आपकी सेहत को नुकसान, 24 घंटे में इतने कप तक किया जा सकता है सेवन

By: Geeta Mon, 24 July 2023 2:17:40

ज्यादा ग्रीन टी पीना पहुंचा सकता है आपकी सेहत को नुकसान, 24 घंटे में इतने कप तक किया जा सकता है सेवन

भारत में ग्रीन टी पीने का चलन दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादातर लोग ग्रीन टी को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मानते हैं, जो कि काफी हद तक सच भी है। वहीं, इन फायदों की वजह से कई लोग इसका जरूरत से अधिक सेवन करने लगते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। ग्रीन टी का ज्यादा मात्रा में सेवन ग्रीन टी के नुकसान को बुलावा दे सकता है।

ग्रीन टी एक खास प्रकार की चाय है, जो कैमेलिया साइनेन्सिस नामक पौधे की पत्तियों से बनाई जाती है। भारत के साथ-साथ चीन, जापान और थाईलैंड में इस चाय का चलन काफी अधिक है। इसमें काली और ओलोंग चाय के मुकाबले अधिक कैटेचिन पाया जाता है, जो एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट होता है। इस चाय में मौजूद विटामिन और मिनरल इसकी एंटीऑक्सीडेंट क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं। स्वास्थ्य के लिए ग्रीन टी के कई लाभ हैं। इसमें एंटी-कैंसर, एंटी-एजिंग और एंटी-डायबिटीक जैसे गुण भी शामिल होते हैं। वहीं, इसका ज्यादा मात्रा में किया गया सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

3 कप तक किया जा सकता है सेवन

एक दिन में लगभग तीन कप तक ग्रीन टी का सेवन किया जा सकता है। एक कप गर्म पानी में एक चम्मच ग्रीन टी का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, गर्भवती महिला एक से दो छोटे कप कैफीन युक्त पेय पदार्थों का सेवन कर सकती हैं। गर्भवती महिला ध्यान रखें कि वे प्रतिदिन 200mg से अधिक कैफीन का सेवन न करें। इसके अतिरिक्त, ग्रीन टी में EGCG भी मौजूद होता है। NCBI की वेबसाइट पर इससे संबंधित एक रिसर्च में पता चला है कि एक दिन में 338 मिलीग्राम तक का EGCG का सेवन सुरक्षित हो सकता है।

ग्रीन टी के सेवन के मामले में भले ही वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद है लेकिन इसके सेवन से पहले एक बार व्यक्ति डॉक्टर की सलाह भी अवश्य लें। हर व्यक्ति की सेहत और शरीर की आवश्यकता एक जैसी नहीं होती है, ऐसे में डॉक्टरी परामर्श लेना भी आवश्यक है।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

ग्रीन टी में होते हैं एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व

ग्रीन टी में कई पोषक तत्व होते हैं और इसे एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत माना जाता है। ग्रीन टी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है और बॉडी की फंक्शनिंग बेहतर होती है। आमतौर पर कम से कम प्रोसेस्ड ग्रीन टी को सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तमाम लोग वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं और इसका असर भी देखने को मिलता है। लेकिन ग्रीन टी का सेवन अत्यधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। सही तरीके से ग्रीन टी पीने पर शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं। इसे पीते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना फायदे की जगह आपको नुकसान होने लगेगा।

पानी में ज्यादा देर न भिगोएं, उबाले नहीं

पानी में चाय की पत्तियों को ज्यादा देर भिगोकर नहीं रखना चाहिए। इससे इसका न्यूट्रिएंट खत्म हो जाता है और ग्रीन टी से मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाता। उबलते पानी में ग्रीन टी कभी न डालें। इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है। पहले पानी उबाल लें, फिर आंच से उतारकर उसमें ग्रीन टी की पत्तियां या टी बैग डालकर ढंक दें। दो मिनट बाद इसे छान लें या टी बैग अलग करें।

ग्रीन टी में दूध कभी न मिलाएं

ग्रीन टी बिना दूध के ही पी जाती है। इसमें दूध नहीं मिलाया जाता, इससे चाय का फायदा नहीं मिलता।

खाली पेट

सुबह ख़ाली पेट ग्रीन टी पीना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। खाली पेट ग्रीन टी पीने से एसिडिटी की शिकायत हो सकती है।

खाने के तुरन्त बाद न पीये

कुछ लोग खाने के तुरंत बाद वजन घटाने के लिए ग्रीन टी पी लेते है, जबकि इससे खाना पचाने में दिक्कत होती है और यह पोषक तत्वों के अब्सॉर्प्शन को रोक देती हैं।

दवाई खाने के ठीक बाद

दवाई खाने के ठीक बाद कभी भी ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए।

ज्यादा ग्रीन टी पीना आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

अत्यधिक कैफीन


ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ग्रीन टी में कैफीन मौजूद होता है। प्रति 100 ग्राम ग्रीन टी में 12 मिलीग्राम कैफीन होता है। कैफीन एक कड़वा तत्व होता है, जो प्राकृतिक तरीके से चाय के साथ कई अन्य खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। कैफीन का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। कैफीन की ज्यादा मात्रा चक्कर आना, अनिद्रा, निर्जलीकरण, मतली, उल्टी और बेचैनी जैसी परेशानियों की वजह बन सकती है।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

आयरन की कमी

डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक, एनीमिया दुनिया भर में 1.62 बिलियन लोगों को प्रभावित करता है। आयरन की कमी एनीमिया के मुख्य वजहों में से एक है और ग्रीन टी का ज्यादा सेवन शरीर में आयरन की कमी की वजह बन सकता है। असल में, NCBI (The National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित रिसर्च में यह बात सामने आई है। रिसर्च में कहा गया है कि चाय का ज्यादा सेवन शरीर में आयरन के अवशोषण को बाधित कर सकता है, जिससे आयरन की कमी हो सकती है और एनीमिया का जोखिम काफी बढ़ सकता है।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

मांसपेशियों की कमजोरी की वजह

ग्रीन टी पीने के नुकसान में मांसपेशियों की कमजोरी भी शामिल है। इस बात की जानकारी NCBI की वेबसाइट पर एक केस स्टडी से मिलती है, जिसमें एक 49 वर्षीय व्यक्ति को कुछ दिनों से मांसपेशियों की कमजोरी की समस्या थी। रक्त की जांच के दौरान व्यक्ति में हाइपोकैलीमिया (खून में पोटेशियम की कमी) की पुष्टि की गई, जिस कारण से मांसपेशियों में दर्द हो रहा था। हालांकि, डॉक्टर द्वारा पोटेशियम के सप्लीमेंट से जल्द ही उसकी स्थिति में सुधार देखा गया।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

लिवर संबंधी परेशानी

एक शोध के मुताबिक, कुछ मामलों में ग्रीन टी, लिवर डैमेज की वजह बन सकती है। इसके पीछे इसमें मौजूद ईजीसीजी (EGCG – एक प्रकार कैटेचिन) हो सकता है, जो हेपटोटोक्सिसिटी (लिवर के लिए विषाक्त) प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है। फिलहाल, इस विषय पर अभी और रिसर्च की आवश्यकता है।

green tea side effects,negative effects of green tea,adverse reactions to green tea consumption,green tea and its potential side effects,is green tea safe for everyone?,risks of excessive green tea intake,green tea and its health implications,cautions about drinking green tea,green tea consumption and potential drawbacks,understanding the downsides of green tea

डिहाइड्रेशन

ग्रीन टी साइड इफेक्ट्स में डिहाइड्रेशन भी शामिल है। असल में, यह प्राकृतिक ड्यूरेटिक (Diuretic, मूत्रवर्धक) की तरह कार्य कर सकती है। यदि आवश्यकता से अधिक ग्रीन टी का सेवन किया गया तो बार-बार पेशाब लगने की परेशानी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। ऐसे में बेहतर है कि ग्रीन टी का सेवन संतुलित मात्रा में किया जाए।

किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी?

जिन लोगों को एनीमिया (खून की कमी की परेशानी हो) है, वो ग्रीन टी का सेवन न करें। ग्रीन टी शरीर में आयरन के अवशोषण में बाधा डालने का कार्य कर सकती है।

हाइपोकैलीमिया (शरीर में पोटेशियम की कमी) से पीड़ित व्यक्तियों को ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए। NCBI की वेबसाइट पर मौजूद एक केस स्टडी के अनुसार ग्रीन टी हाइपोकैलीमिया की वजह बन सकती है और ऐसे में इसका सेवन परेशानी को और भी अधिक जटिल बना सकता है।

अगर कोई व्यक्ति वार्फरिन (Warfarin– रक्त के थक्के को रोकने की दवा) का सेवन करता है तो उस व्यक्ति को ग्रीन टी के सेवन से बचे। ग्रीन टी में विटामिन-K मौजूद होता है, जो दवा के काम पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

हृदय रोग के मरीजों को भी ग्रीन टी का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े :

# मालपुआ खाकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, सावन में घर पर तैयार की गई इस मिठाई को खाकर खोलें व्रत

# गुजराती फूड के शौकीन हैं तो खमण ढोकला जरूर आजमाएं, बार-बार करेगा खाने का मन #Recipe

# अरशद वारसी के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, ‘सर्किट’ के बारे में कही यह बात, सूर्या की ‘कंगुवा’ का टीजर जारी, देखें...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com