घरेलू टॉयलेट सीट से भी गंदा होता है कार का केबिन, रिसर्च में सामने आई ये बात

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Feb 2022 11:26:17

घरेलू टॉयलेट सीट से भी गंदा होता है कार का केबिन, रिसर्च में सामने आई ये बात

कार के केबिन में टॉयलेट से भी ज्यादा गंदगी मौजूद होती है। जी हां, आप भले ही अपनी कार को अच्छे से मेंटेन करके रखते हों लेकिन आपको बता दें कि आपकी कार का केबिन पूरी तरह कभी भी साफ नहीं हो पाता है। आप सोचेंगे कि ये कैसे हो सकता है लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। हाल ही में की गई एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। यह रिसर्च ऐस्टन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायोसाइंस ने की है। रिसर्च के मुताबिक एक सामान्य या औसत कार का केबिन घरों में बने टॉयलेट से भी ज्यादा गंदा होता है।

bacteria in your car,cabin of car is dirty than the toilet,bacteria,car cabin,Health,Health tips,research,health research,health news ,टॉयलेट से भी गंदा होता है कार का केबिन

वेबसाइट स्क्रैप कार कम्पेरिजन द्वारा रिपोर्ट किए गए अध्ययन से पता चलता है कि कार ट्रंक (1425 बैक्टीरिया की पहचान की गई) और ड्राइवर की सीट (649) में उच्चतम स्तर के बैक्टीरिया पाए गए हैं। गियरशिफ्ट, डैशबोर्ड और पिछली सीट में भी उच्च स्तर के बैक्टीरिया मौजूद थे, जो कि घरेलू टॉयलेट सीट और फ्लश पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया से अधिक थे।

रिसर्चर्स को उन 5 वाहनों में खतरनाक बैक्टीरिया के ट्रेस मिले हैं जिनका इन्होंने परीक्षण किया है। शोध में दावा किया गया है कि केबिन में बेहद खतरनाक बैक्टीरिया मिले हैं और जांचे गए वाहनों में एक सिर्फ 2 साल पुराना ही है। यही नहीं, बैक्टीरिया ड्राइवर सीट से लेकर ट्रंक और गियर स्विच, डैशबोर्ड पिछली सीट्स और अन्य जगहों पर भारी मात्रा में पाए गए हैं। ये कोई सरप्राइज नहीं कि जहां ये बैक्टीरिया मिले हैं वो जगहें इन्हें बढ़ाने का काम नहीं करती, लेकिन सरप्राइज ये है कि पूरी कार में सबसे साफ सुथरा कोई पुर्जा है तो वह है स्टीयरिंग व्हील।

इस स्टडी में कहा गया है कि लगातार अपनी कार के केबिन को साफ करवाने और सैनिटाइज कराने से इस संभावित खतरे से दूर रहा जा सकता है। जिस तरह से हम अपने घरों के टॉयलेट को कई किस्म के डिसइंफेक्टेंट से साफ करते हैं, वहीं कार के केबिन की भी समय-समय पर बढ़िया सफाई करवानी चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com